उदयपुर. लेकसिटी (lakecity) के नाम से मशहूर उदयपुर में बुधवार की सुबह शहरवासियों एवं पर्यटकों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आई. जब एक ही वर्ष में खुशियों का सागर दूसरी बार फतह होगा. यूआईटी ने बताया कि जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा बुधवार को शहर की प्रमुख झील फतहसागर (Fatehsagar Lake) का गेट खोलकर पर्यटकों के लिए अवसर बढ़ा दिए हैं.
सचिव अरुण हसीजा ने बताया कि हाल ही में हुई वर्षा से फतहसागर झील पुनः भरकर छलकने को आतुर है और उदयपुरवासियों के लिए यह ऐतिहासिक पल होगा जब इस साल फतहसागर दूसरी बार छलकेगा. उन्होंने बताया कि फतहसागर झील के पुनः भर जाने से शहरवासियों में उत्साह का माहौल है. वहीं पर्यटकों के लिए भी विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेगी.
मंगलवार शाम को फतेहसागर झील का जलस्तर (Fatehsagar lake water level) पूर्ण भराव क्षमता के मुकाबले 4 इंच बढ़कर मेरा 13.4 फीट पर जा पहुंचा. उदयपुर में पर्यटन (tourism in udaipur) के लिहाज से अब एक बार फिर झीलों की नगरी में चार चांद लगाने वाले फतेहसागर झील (tourism in udaipur) के खुलने से सैलानियों का आनंद और बढ़ जाएगा.