ETV Bharat / city

Exclusive: दोनों सीटों पर कांग्रेस जीतेगी...कटारिया जितना बोलेंगे उतना हमें फायदा होगाः रघु शर्मा - रघु शर्मा Exclusive

राजस्थान की दोनों विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव (Rajasthan byelection) को लेकर चुनावी चौसर सज चुकी है. भाजपा और कांग्रेस की ओर से प्रत्याशियों की घोषणा करने के बाद दोनों ही सीटों पर सियासी लड़ाई चरम पर आने लगी है. इस बीच उदयपुर पहुंचे चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए जहां कांग्रेस के जीत का दावा किया वहीं भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

Rajasthan byelection 2021, Udaipur news
रघु शर्मा Exclusive
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 5:35 PM IST

उदयपुर. मेवाड़ की दोनों विधानसभा सीट वल्लभनगर (Vallabhnagar byelection) और धरियावद से भाजपा और कांग्रेस ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही इन सीटों पर चुनावी चौसर पूरी तरह से सजकर तैयार है. चुनावी मैदान में उम्मीदवारों को उतारने के बाद भाजपा और कांग्रेस जमीनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं. इस बीच कांग्रेस की तरफ से मंत्रियों ने मोर्चा संभाल लिया है.

विधासभा उपचुनाव (Rajasthan byelection 2021) की जमीनी स्थिति को परखने गए चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा (Health Minister Raghu Sharma) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए साफ किया कि गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की बदौलत हम दोनों सीटों पर जीत हासिल करेंगे.

रघु शर्मा Exclusive

उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के पास बोलने को कुछ नहीं है. क्योंकि जिस तरह का वातावरण प्रदेश में गहलोत सरकार के विकास कार्यों से देखने को मिल रहा है. उससे यह साफ है कि दोनों सीटों पर कांग्रेस का परचम लहराएगा. रघु शर्मा ने गुलाबचंद कटारिया पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने जो बयान दिए हैं, वह सभी ने सुना है.

यह भी पढ़ें. राजस्थान का रण : एक बार फिर दिखेंगे गहलोत, पायलट और अजय माकन साथ में चुनाव प्रचार करते

उन्होंने व्यंग्यात्मक रूप से कहा कि कटारिया के बयान ने कितनी और उपलब्धि हासिल की थी, वह हम सब ने देखा है. हम चाहते हैं कि कटारिया ज्यादा से ज्यादा बयान दें. इसलिए कटारिया जितना बोलेंगे उतना ही कांग्रेस को फायदा होगा. क्योंकि कटारिया का भाषा पर नियंत्रण नहीं है. इसलिए वह कब क्या बोल जाएं, यह उनके बस में भी नहीं है.

यह भी पढ़ें. राजस्थान उपचुनाव 2021: कांग्रेस ने किया प्रत्याशियों के नामों का ऐलान

रघु शर्मा ने कहा कि पंचायती राज चुनाव में हमारी परफॉर्मेंस शानदार रही है. स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा बड़ी-बड़ी बातें करती थी, लेकिन चुनाव में धराशायी हो गई. इससे पहले हुए विधानसभा उपचुनाव में भी कांग्रेस ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने जिस तरह से कोरोना काल में काम करके दिखाया है. वह देश की जनता ने देखा है.

आर्थिक तंगी के बावजूद गहलोत सरकार ने जो बजट पेश किया. जिससे राजस्थान का स्वर्णिम विकास हो रहा है. ऐसे में लोगों को विश्वास है कि जितना काम गहलोत नेतृत्व में हो सकता है और कहीं नहीं हो सकता. गहलोत सरकार में हुए विकास कार्य की तारीफ खुद प्रधानमंत्री भी कर चुके हैं.

उदयपुर. मेवाड़ की दोनों विधानसभा सीट वल्लभनगर (Vallabhnagar byelection) और धरियावद से भाजपा और कांग्रेस ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही इन सीटों पर चुनावी चौसर पूरी तरह से सजकर तैयार है. चुनावी मैदान में उम्मीदवारों को उतारने के बाद भाजपा और कांग्रेस जमीनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं. इस बीच कांग्रेस की तरफ से मंत्रियों ने मोर्चा संभाल लिया है.

विधासभा उपचुनाव (Rajasthan byelection 2021) की जमीनी स्थिति को परखने गए चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा (Health Minister Raghu Sharma) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए साफ किया कि गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की बदौलत हम दोनों सीटों पर जीत हासिल करेंगे.

रघु शर्मा Exclusive

उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के पास बोलने को कुछ नहीं है. क्योंकि जिस तरह का वातावरण प्रदेश में गहलोत सरकार के विकास कार्यों से देखने को मिल रहा है. उससे यह साफ है कि दोनों सीटों पर कांग्रेस का परचम लहराएगा. रघु शर्मा ने गुलाबचंद कटारिया पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने जो बयान दिए हैं, वह सभी ने सुना है.

यह भी पढ़ें. राजस्थान का रण : एक बार फिर दिखेंगे गहलोत, पायलट और अजय माकन साथ में चुनाव प्रचार करते

उन्होंने व्यंग्यात्मक रूप से कहा कि कटारिया के बयान ने कितनी और उपलब्धि हासिल की थी, वह हम सब ने देखा है. हम चाहते हैं कि कटारिया ज्यादा से ज्यादा बयान दें. इसलिए कटारिया जितना बोलेंगे उतना ही कांग्रेस को फायदा होगा. क्योंकि कटारिया का भाषा पर नियंत्रण नहीं है. इसलिए वह कब क्या बोल जाएं, यह उनके बस में भी नहीं है.

यह भी पढ़ें. राजस्थान उपचुनाव 2021: कांग्रेस ने किया प्रत्याशियों के नामों का ऐलान

रघु शर्मा ने कहा कि पंचायती राज चुनाव में हमारी परफॉर्मेंस शानदार रही है. स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा बड़ी-बड़ी बातें करती थी, लेकिन चुनाव में धराशायी हो गई. इससे पहले हुए विधानसभा उपचुनाव में भी कांग्रेस ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने जिस तरह से कोरोना काल में काम करके दिखाया है. वह देश की जनता ने देखा है.

आर्थिक तंगी के बावजूद गहलोत सरकार ने जो बजट पेश किया. जिससे राजस्थान का स्वर्णिम विकास हो रहा है. ऐसे में लोगों को विश्वास है कि जितना काम गहलोत नेतृत्व में हो सकता है और कहीं नहीं हो सकता. गहलोत सरकार में हुए विकास कार्य की तारीफ खुद प्रधानमंत्री भी कर चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.