उदयपुर. जिले में गुरुवार को आबकारी विभाग से अंग्रेजी विदेशी शराब की रिटेल दुकानों के लिए लॉटरी निकाली गई. उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में आयोजित लॉटरी प्रक्रिया का शुभारंभ उदयपुर के जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई ने किया. वहीं इस दौरान विश्नोई के साथ उदयपुर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी बुनकर भी मौजूद रहे.
बता दें कि उदयपुर में कुल 394 दुकानों के लिए लॉटरी निकाली गई थी. जिसमें 5000 से अधिक आवेदकों ने अपना फॉर्म जमा करवाया था. इस दौरान विवेकानंद सभागार में बड़ी संख्या में आवेदक भी मौजूद रहे और अपनी पर्ची निकलने का इंतजार करते दिखाई दिए.
पढ़ेंः कोरोना को लेकर जयपुर-कुआलालंपुर फ्लाइट बंद
बता दें कि इस साल भी 394 दुकानों के लिए बड़ी संख्या में उदयपुर में आवेदकों ने अपने फॉर्म जमा करवाए थे, लेकिन बड़ी संख्या में आवेदक मायूस हुए और सिर्फ 394 आवेदक ही आज खुश नजर आए.
श्रीगंगानगर में शराब ठेकों के लिए लॉटरी निकाली गई-
श्रीगंगानगर में आबकारी विभाग द्वारा 261 अंग्रेजी और देशी शराब ठेकों के आवंटन के लिए गुरुवार को कंगन पैलेस में लॉटरी निकाली गई. जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहीराम बिश्नोई और जिला आबकारी अधिकारी प्रतिष्ठा पिलानिया ने जिलेभर की दुकानों के लिए शराब ठेकों की लॉटरी निकाली.
लॉटरी प्रक्रिया में इस आबकारी विभाग की मुखिया जिला आबकारी अधिकारी सहित विभाग के अनेक अधिकारी उपस्थित रहे. वहीं लॉटरी प्रक्रिया के दौरान शराब ठेकों के आवंटन के लिए आवेदन करने वाले शराब ठेकेदार यहां बड़ी संख्या में पैलेस के बाहर जमे हुए थे.
जानकारी के अनुसार जिले में अंग्रेजी शराब की कुल 41 दुकानें हैं, जिनके लिए आबकारी विभाग के पास 1972 आवेदन आए थे. बुधवार को लॉटरी प्रक्रिया के तहत जिले भर के सभी जोनों में कुल 261 शराब की दुकानों की लॉटरी निकालकर दुकाने आवंटित की गई हैं.
पढ़ेंः 700 रुपए के लिए की नीयत खराब, अब कॉलेज व्याख्याता को भुगतनी होगी 2 साल की जेल
जिले में अंग्रेजी शराब की दुकानें लेने वालों का इस बार रुझान कम रहा है, लेकिन फिर भी 41 अंग्रेजी शराब की दुकानों के लिए 1972 आवेदन आए थे. जिनमें छटनी करके गुरूवार को पारदर्शिता के साथ लॉटरी प्रक्रिया अपनाते हुए लॉटरी निकालकर दुकान आवंटन की गई. जिला कलेक्टर और अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक ने पर्ची डालकर लॉटरी निकाली.
गुरूवार को हुई लॉटरी प्रक्रिया में अंग्रेजी और देशी सहित कुल 261 दुकानों की दुकानें आवंटन की गई है. वहीं देसी मदिरा की 61 दुकानों के लिए कोई आवेदन नहीं आने से अब आबकारी विभाग इन दुकानों के लिए फिर से आवेदन लेगा. जिले के अनूपगढ़, रायसिंहनगर, श्रीविजयनगर, श्रीगंगानगर, श्रीकरणपुर, सूरतगढ़ सर्किल में कुल 322 देशी और अंग्रेजी मदिरा की दुकाने है.