उदयपुर. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस की कद्दावर नेत्री गिरिजा व्यास ने नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. व्यास ने कहा कि देश में 3 साल पहले लागू की गई नोटबंदी ही आज की देश में बिगड़ी आर्थिक स्थिति की सबसे ज्यादा जिम्मेदार है. व्यास यहीं नहीं रुकीं बल्कि उन्होंने कहा कि नोटबंदी ने देश के लोगों को बेरोजगार कर दिया. यहां तक की महिलाओं को परेशान कर दिया और देश को आर्थिक मंदी की ओर धकेल दिया है. जिसके लिए पूरी तरह केंद्र की मोदी सरकार जिम्मेदार है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास ने जताया विरोध
नोटबंदी को 8 नवंबर को 3 साल पूरे हो चुके हैं. केंद्र सरकार के इस फैसले का पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास ने विरोध जताया है. व्यास ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि देश में नोटबंदी आर्थिक मंदी का कारण बन गई है. 3 साल पहले केंद्र सरकार का यह फैसला जनता के लिए अब भी परेशानी का सबसे बड़ा कारण है. व्यास ने कहा कि नोटबंदी ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी और केंद्र की सरकार ने जो वादे करके नोटबंदी लागू की थी, उनमें से एक भी वादा अब तक पूरा नहीं हो पाया.
घट रही जीडीपी, रोजगार हो गए खत्म
मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए व्यास ने बताया कि देश में जीडीपी घट रही है, रोजगार खत्म हो रहे हैं, आर्थिक मंदी का दौर शुरू हो चुका है और इन सभी का प्रमुख कारण 3 साल पहले लागू की गई नोटबंदी है. गौरतलब है कि आज से 3 साल पहले 8 नवंबर को ही नोट बंदी लागू की गई थी. उसके बाद में देश भर में 500 और 1000 के नोट पूरी तरह बंद कर दिए गए थे. मीणा ने बताया कि नोटबंदी लागू होने के बाद देश में मंदी का माहौल है. फैक्ट्रियां बंद पड़ी है. नोटबंदी के बाद देश का जो हाल हुआ उसे ठीक करने के लिए जनता को ही सामने आना होगा.