उदयपुर. झीलों के शहर उदयपुर में कोरोना का संक्रमण लगातार फैल रहा है. ऐसे में राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त मुख्य सचिव आशुतोष पेडणेकर को उदयपुर जिले का प्रभारी बनाया गया है, ताकि बढ़ते संक्रमण को समय रहते रोका जा सके. गुरुवार को उदयपुर में आशुतोष पेडणेकर ने शहर के शेल्टर होम का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों के साथ चर्चा कर उदयपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए भी रणनीति तैयार की.
इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में आशुतोष पेडणेकर ने बताया, कि उदयपुर में कोरोना संक्रमण पर जल्द काबू पा लिया जाएगा. उदयपुर के प्रभारी बने आशुतोष पेडणेकर ने बताया कि शहर में उचित चिकित्सा संसाधन है, साथ ही वेंटिलेटर और आईसीयू बेड पर्याप्त है. लेकिन उदयपुर में संक्रमित मरीजों की स्थिति इतनी गंभीर नहीं है कि इन सब उपकरणों की आवश्यकता पड़े.
आशुतोष पेडणेकर ने कहा कि उदयपुर प्रशासन और पुलिस महकमे के अधिकारियों के साथ बैठक कर मैंने आगामी रणनीति पर भी चर्चा की है और जल्द ही मैं चिकित्सालय और अन्य स्थानों पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लूंगा ताकि किसी भी प्रकार की कमी ना रह जाए.
इस दौरान आशुतोष पेडणेकर ने कहा कि हमें लॉकडाउन के बाद भी अपने आप को सुरक्षित रखना है. लॉकडाउन बहुत जल्द समाप्त होगा, लेकिन हमारी परीक्षा उसके बाद शुरू होगी और हमें उसके बाद भी अपने आप को सुरक्षित रखना है. इसके साथ ही आशुतोष पेडणेकर जो कि पूर्व में उदयपुर के कलेक्टर भी रह चुके हैं उन्होंने उदयपुर की जनता से एक अपील की और कहा कि आप सभी सद्बुद्धि का परिचय देते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का फॉलो करें और कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में भागीदार बने.