उदयपुर. शहर में सोमवार को शहर के कई इलाकों में दोपहर 3:30 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भारतीय मौसम केंद्र के अनुसार उदयपुर समेत आसपास के कई जिलों में सोमवार दोपहर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.16 बताई जा रही है.
दोपहर में अचानक आए भूकंप के झटकों से शहरवासियों में दहशत का माहौल हो गया और लोग अपने घरों से बाहर निकल गए. भूकंप के झटके उदयपुर के अंबामाता, सूरजपोल, देहली गेट और चांदपोल इलाके के साथ अंदरूनी शहर में महसूस किए गए. हालांकि, भूकंप में किसी भी प्रकार की जनहानि और नुकसान की अब तक कोई सूचना नहीं है.
पढ़ेंः फिर सड़क पर उतरे सांसद किरोड़ी लाल मीणा...किसानों के साथ मिलकर शुरू किया 'चिपको आंदोलन'...ये है वजह
उदयपुर जिला प्रशासन की मानें तो भूकंप का केंद्र अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन उदयपुर समेत आसपास के कई जिलों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे. बता दें कि कुछ वक्त पहले अभी उदयपुर में 3.8 रिएक्टर तीव्रता का भूकंप आया था. ऐसे में इस साल में दूसरी बार उदयपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.