ETV Bharat / city

उदयपुर : जिला स्तरीय जनसुनवाई 'राजस्थान संपर्क आईटी केंद्र' में संपन्न...22 प्रकरण प्राप्त, 2 का मौके पर निस्तारण - rajasthan latest hindi news

उदयपुर के राजस्थान संपर्क आईटी केंद्र में जिला स्तरीय जनसुनवाई संपन्न हुई. इस दौरान कुल 22 प्रकरण प्राप्त हुए, जिसमें 2 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया. वहीं, एडीएम ने लंबित प्रकरणों के समय पर निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.

Public hearing in Udaipur,  Rajasthan sampark IT Cente
राजस्थान संपर्क आईटी केंद्र में जिला स्तरीय जनसुनवाई संपन्न हुई
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 11:00 PM IST

उदयपुर. जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को राजस्थान संपर्क आईटी केंद्र में संपन्न हुई. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर अशोक कुमार (शहर) एवं ओपी बुनकर (प्रशासन) मौजूद रहे. इस दौरान कुल 22 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें से 2 का मौके पर निस्तारण किया गया और शेष प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए. इस दौरान मौजूद सभी जिला स्तरीय अधिकारियों एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों को आमजन से जुड़ी समस्याओं के त्वरित निस्तारण के साथ उन्हें राहत प्रदान करने के निर्देश दिए गए.

जनसुनवाई के दौरान एडीएम ने परिवादियों की परिवेदनाओं को सुना, साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक व्यक्ति की समस्या का समय पर निस्तारण हो. जनसुनवाई के दौरान अलग-अलग मुद्दों को लेकर विभिन्न प्रकरण प्राप्त हुए. जिनमें से कुछ का मौके पर ही निस्तारण करते हुए राहत प्रदान की गई. इस दौरान सड़क, पानी, बिजली, अतिक्रमण, अवैध निर्माण, साफ-सफाई, कानून संबंधी, राजस्व, स्वास्थ्य सुविधाएं आदि के संबंध में परिवादियों ने अपनी बात रखी. जिस पर एडीएम ने प्राप्त शिकायत अथवा समस्या के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारी से चर्चा करते हुए इनके शीघ्र निस्तारण पर जोर दिया.

पढ़ें- उदयपुर पहुंची कोरोना वैक्सीन की 1 लाख 500 डोज

जनसुनवाई के दौरान राजस्थान संपर्क पोर्टल और सीएम हेल्पलाइन 181 पर विभिन्न विभागों से संबंधित परिवादों की प्रगति के संबंध में भी समीक्षा की. वही लम्बित प्रकरणों के समय पर निस्तारण के लिए निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इन पोर्टल पर शिकायत अधिक समय तक ना रहे इस बात का सभी विशेष ध्यान रखे. प्रकरण की स्थिति एवं निस्तारण के संबंध में समय-समय पर अपडेट करते रहे.

पशु कल्याण पखवाड़े का आगाज 15 से...

पशुपालन विभाग की ओर से प्रतिवर्ष 15 जनवरी से 30 जनवरी तक पशुकल्याण पखवाड़े का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष भी पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान और पशुपालन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में पशु क्रूरता की रोकथाम के प्रति आमजन को जागरूक करने की दृष्टि से विभिन्न प्रकार के आयोजन किये जाएंगे.

पढ़ें- बांसवाड़ा: कुशलगढ़ पहुंचे आईजी ने की कानून व्यवस्था की समीक्षा, जवानों से किए संवाद

संयुक्त निदेशक डॉ. भूपेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि पशुओं के प्रति करूणा, दया, प्रेमभाव एवं मानव को संवेदनशील बनानें हेतु उदयपुर जिले की संस्थाओं की ओर से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा. संस्थान के उपनिदेशक डॉ. राकेश पोखरना ने बताया कि पशुकल्याण पखवाड़े के तहत वाद-विवाद, चित्रकला, स्लोगन, जागरूकता रैली और लिफलैट के वितरण के कार्यक्रम होंगे. इसी क्रम में 22 जनवरी को क्रूरता निवारण विषयक पर संगोष्ठी एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी ने बताया कि सफल रहें प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया जायेगा.

उदयपुर. जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को राजस्थान संपर्क आईटी केंद्र में संपन्न हुई. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर अशोक कुमार (शहर) एवं ओपी बुनकर (प्रशासन) मौजूद रहे. इस दौरान कुल 22 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें से 2 का मौके पर निस्तारण किया गया और शेष प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए. इस दौरान मौजूद सभी जिला स्तरीय अधिकारियों एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों को आमजन से जुड़ी समस्याओं के त्वरित निस्तारण के साथ उन्हें राहत प्रदान करने के निर्देश दिए गए.

जनसुनवाई के दौरान एडीएम ने परिवादियों की परिवेदनाओं को सुना, साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक व्यक्ति की समस्या का समय पर निस्तारण हो. जनसुनवाई के दौरान अलग-अलग मुद्दों को लेकर विभिन्न प्रकरण प्राप्त हुए. जिनमें से कुछ का मौके पर ही निस्तारण करते हुए राहत प्रदान की गई. इस दौरान सड़क, पानी, बिजली, अतिक्रमण, अवैध निर्माण, साफ-सफाई, कानून संबंधी, राजस्व, स्वास्थ्य सुविधाएं आदि के संबंध में परिवादियों ने अपनी बात रखी. जिस पर एडीएम ने प्राप्त शिकायत अथवा समस्या के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारी से चर्चा करते हुए इनके शीघ्र निस्तारण पर जोर दिया.

पढ़ें- उदयपुर पहुंची कोरोना वैक्सीन की 1 लाख 500 डोज

जनसुनवाई के दौरान राजस्थान संपर्क पोर्टल और सीएम हेल्पलाइन 181 पर विभिन्न विभागों से संबंधित परिवादों की प्रगति के संबंध में भी समीक्षा की. वही लम्बित प्रकरणों के समय पर निस्तारण के लिए निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इन पोर्टल पर शिकायत अधिक समय तक ना रहे इस बात का सभी विशेष ध्यान रखे. प्रकरण की स्थिति एवं निस्तारण के संबंध में समय-समय पर अपडेट करते रहे.

पशु कल्याण पखवाड़े का आगाज 15 से...

पशुपालन विभाग की ओर से प्रतिवर्ष 15 जनवरी से 30 जनवरी तक पशुकल्याण पखवाड़े का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष भी पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान और पशुपालन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में पशु क्रूरता की रोकथाम के प्रति आमजन को जागरूक करने की दृष्टि से विभिन्न प्रकार के आयोजन किये जाएंगे.

पढ़ें- बांसवाड़ा: कुशलगढ़ पहुंचे आईजी ने की कानून व्यवस्था की समीक्षा, जवानों से किए संवाद

संयुक्त निदेशक डॉ. भूपेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि पशुओं के प्रति करूणा, दया, प्रेमभाव एवं मानव को संवेदनशील बनानें हेतु उदयपुर जिले की संस्थाओं की ओर से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा. संस्थान के उपनिदेशक डॉ. राकेश पोखरना ने बताया कि पशुकल्याण पखवाड़े के तहत वाद-विवाद, चित्रकला, स्लोगन, जागरूकता रैली और लिफलैट के वितरण के कार्यक्रम होंगे. इसी क्रम में 22 जनवरी को क्रूरता निवारण विषयक पर संगोष्ठी एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी ने बताया कि सफल रहें प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.