उदयपुर. बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश के बाद अब उदयपुर की सूखती झीलों में मानो फिर से नई जान आ गई हो. एक तरफ जहां उदयपुर की पिछोला झील 9 फीट पार कर गई है. वहीं दूसरी तरफ उदयपुर की फतेहसागर झील को भरने की तैयारियां शुरू कर दी गई है. बता दें कि उदयपुर में सीसारमा नदी के माध्यम से पिछोला झील में पानी आता है. पिछोला झील की भराव क्षमता 11 फीट है.
इसके भरे जाने के बाद स्वरूप सागर के माध्यम से पिछोला झील के पानी को फतेह सागर में छोड़ा जाता है. ताकि फतेहसागर भी बढ़ सके और इसके बाद फतेह सागर भरने पर इसके पानी को आयड नदी के माध्यम से उदय सागर के लिए छोड़ा जाता है. लेकिन अब तक फतेहसागर झील में पानी नहीं भर पाया है. ऐसे में अब उम्मीद जताई जा रही है कि बहुत जल्द जिला प्रशासन की ओर से पिछोला के पानी को फतेह सागर के लिए छोड़ दिया जाएगा. ताकि उदयपुर की जान कहीं जाने वाली फतेहसागर झील को भी जल्द ही भरा जा सके.
यह भी पढ़ेंः तालाब: Etv Bharat की मुहिम के तहत तालाब खुदाई का कार्य शुरू
दरअसल, फतेहसागर झील की भराव क्षमता 13 फीट है. और वर्तमान में इस झील में सिर्फ 3 फिट पानी ही है. ऐसे में अब देखना होगा कि पिछोला झील फतेहसागर को कितना भर पाती है. फतेहसागर में पिछोला के साथ ही मदार से भी पानी आता है. लेकिन मदार अब तक नहीं भर पाया है. ऐसे में वहां से पानी की आवक शुरू नहीं हो पाई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि बहुत जल्द वहां से भी फतह सागर के लिए पानी आना शुरू हो जाएगा.