ETV Bharat / city

मानसून पूर्व निर्माण समिति की अहम बैठक का आयोजन, 8.65 करोड़ की लागत से शहर में शुरू होंगे विकास कार्य - उदयपुर में हुई बैठक

उदयपुर में शुक्रवार को मानसून आने से पहले नगर निगम निर्माण समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में निर्माण समिति अध्यक्ष ने कहा कि महापौर गोविंद सिंह टाक के निर्देश पर मानसून पूर्व की जाने वाली तैयारियों को लेकर निर्माण समिति की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में समिति ने शहर के सभी वार्डों में 8.65 करोड़ के कार्यों के प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया है.

उदयपुर न्यूज, समिति अध्यक्ष ताराचंद जैन  Committee President Tarachand Jain
उदयपुर में 8.65 करोड़ की लागत से शहर में शुरू होंगे विकास कार्य
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 3:35 PM IST

उदयपुर. शहर में मानसून पूर्व नगर निगम निर्माण समिति की बैठक समिति अध्यक्ष ताराचंद जैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें निर्माण समिति के सभी सदस्य, अधिकारी और कर्मचारी गण उपस्थित रहे.

निर्माण समिति अध्यक्ष ताराचंद जैन ने बताया कि महापौर गोविंद सिंह टाक के निर्देश पर मानसून पूर्व की जाने वाली तैयारियों को लेकर निर्माण समिति की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में समिति ने शहर के सभी वार्डों में 8.65 करोड़ के कार्यों के प्रस्तावों का अनुमोदन किया.

उदयपुर न्यूज, समिति अध्यक्ष ताराचंद जैन  Committee President Tarachand Jain
उदयपुर में हुई निर्माण समिति की अहम बैठक

पढ़ें- राजकीय अमृतकौर अस्पताल में बिजली ट्रिपिंग से वेंटिलेटर सपोर्ट के 3 मरीजों की बिगड़ी हालत, अजमेर रेफर के दौरान एक की मौत

शहर में होंगे 8.65 करोड़ के विकास कार्य

नगर निगम निर्माण समिति बैठक में शहर के विकास कार्यों को लेकर प्रमुखता से चर्चा की गई. लॉकडाउन खुलने के बाद निगम में निर्माण समिति की पहली बैठक आयोजित की गई. बैठक में समिति अध्यक्ष जैन ने उपस्थित सदस्य को अवगत करवाया कि विभिन्न वार्डों से प्राप्त हुए आवश्यक कार्यों की सूची को महापौर गोविंद सिंह टाक, उप महापौर पारस सिंघवी से चर्चा कर 8.65 करोड़ के कार्य करवाना स्वीकृत किया गया है. जल्द ही इन कार्यों के टेंडर जारी कर संबंधित ठेकेदारों को कार्य आदेश जारी किए जाएंगे. समिति सदस्यों ने इन कार्यों को जल्द से जल्द शुरू करने का निर्णय किया है.

मानसून पूर्व हो सभी पैच वर्क कार्य

नगर निगम निर्माण समिति सदस्य मुकेश शर्मा और लोकेश गौड़ ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे पैच वर्क कार्य पर चर्चा की. उन्होंने इस कार्य में हो रही देरी पर अपना रोष जताया. सभी समिति सदस्यों ने मांग की कि शेष बचे पैच वर्क कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए संबंधित ठेकेदार को पाबंद किया जाए जिस पर समिति अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानसून पूर्व शहर के सभी गड्ढे ठीक हो कर पैच वर्क कार्य 30 जून तक हर हाल में संपूर्ण करना होना चाहिए. यदि पैच वर्क कार्य को लेकर किसी भी वार्ड में कोई शिकायत आएगी तो उस वार्ड के अधिकारी और कर्मचारी उस शिकायत के जिम्मेदार रहेंगे. जैन ने महापौर के संदेश से अवगत करवाते हुए कहा कि निगम का मुख्य कार्य जनता को सड़क, पानी और बिजली की व्यवस्था कराना है इसमें किसी भी प्रकार की ढ़िलाई नहीं बरतनी है.

कार्य शुरू करने से पूर्व वार्ड पार्षद को देनी होगी सूचना

नगर निगम निर्माण समिति बैठक में समिति सदस्य मनोहर चौधरी ने समिति अध्यक्ष को अवगत कराया कि वार्डों में किए जाने वाले विकास कार्य निगम के अधिकारियों कर्मचारियों की ओर से बिना बताए शुरू कर दिए जाते हैं, वार्ड पार्षद को इन कार्यों की भनक तक नहीं लगती है. कई बार यह कार्य गुणवत्ता पूर्ण नहीं होने के कारण जनता का उलाहना पार्षदों को सुनना पड़ता है, इसलिए निगम की ओर से कोई भी कार्य वार्ड में संपादित करवाया जाता है तो वार्ड पार्षद को पहले इसकी सूचना मिलनी चाहिए इस पर समिति अध्यक्ष ताराचंद जैन ने अधीक्षण अभियंता मुकेश पुजारी को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य शुरू करने के पहले वार्ड पार्षद को सूचना दी जाए और यथासंभव उसकी उपस्थिति में कार्य किए जाए.

पढ़ें- CID क्राइम ब्रांच की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 4 करोड़ का डोडा चूरा पकड़ा

अतिक्रमण हटाते हुए किए जाए कार्य

निर्माण समिति की बैठक में समिति अध्यक्ष ताराचंद जैन ने निर्माण शाखा के सभी अधिकारी और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि रोड पर हमें केवल डामर डामर ही नहीं चढ़ाना है, बल्कि रोड के दोनों तरफ किए गए अतिक्रमण को भी हटाना है.

पानी भरने वाले स्थानों पर बने सीसी रोड

निर्माण समिति की बैठक के दौरान समिति सदस्य मनोहर चौधरी ने बैठक में प्रस्ताव रखा कि जहां जहां पर वर्षा काल में पानी भरा रहता है ऐसे स्थानों को चिन्हित कर केवल उसी स्थान पर सीमेंट की रोड बनवाई जाए जिससे प्रतिवर्ष होने वाले खर्चे में भी कमी कर सके.

उदयपुर. शहर में मानसून पूर्व नगर निगम निर्माण समिति की बैठक समिति अध्यक्ष ताराचंद जैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें निर्माण समिति के सभी सदस्य, अधिकारी और कर्मचारी गण उपस्थित रहे.

निर्माण समिति अध्यक्ष ताराचंद जैन ने बताया कि महापौर गोविंद सिंह टाक के निर्देश पर मानसून पूर्व की जाने वाली तैयारियों को लेकर निर्माण समिति की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में समिति ने शहर के सभी वार्डों में 8.65 करोड़ के कार्यों के प्रस्तावों का अनुमोदन किया.

उदयपुर न्यूज, समिति अध्यक्ष ताराचंद जैन  Committee President Tarachand Jain
उदयपुर में हुई निर्माण समिति की अहम बैठक

पढ़ें- राजकीय अमृतकौर अस्पताल में बिजली ट्रिपिंग से वेंटिलेटर सपोर्ट के 3 मरीजों की बिगड़ी हालत, अजमेर रेफर के दौरान एक की मौत

शहर में होंगे 8.65 करोड़ के विकास कार्य

नगर निगम निर्माण समिति बैठक में शहर के विकास कार्यों को लेकर प्रमुखता से चर्चा की गई. लॉकडाउन खुलने के बाद निगम में निर्माण समिति की पहली बैठक आयोजित की गई. बैठक में समिति अध्यक्ष जैन ने उपस्थित सदस्य को अवगत करवाया कि विभिन्न वार्डों से प्राप्त हुए आवश्यक कार्यों की सूची को महापौर गोविंद सिंह टाक, उप महापौर पारस सिंघवी से चर्चा कर 8.65 करोड़ के कार्य करवाना स्वीकृत किया गया है. जल्द ही इन कार्यों के टेंडर जारी कर संबंधित ठेकेदारों को कार्य आदेश जारी किए जाएंगे. समिति सदस्यों ने इन कार्यों को जल्द से जल्द शुरू करने का निर्णय किया है.

मानसून पूर्व हो सभी पैच वर्क कार्य

नगर निगम निर्माण समिति सदस्य मुकेश शर्मा और लोकेश गौड़ ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे पैच वर्क कार्य पर चर्चा की. उन्होंने इस कार्य में हो रही देरी पर अपना रोष जताया. सभी समिति सदस्यों ने मांग की कि शेष बचे पैच वर्क कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए संबंधित ठेकेदार को पाबंद किया जाए जिस पर समिति अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानसून पूर्व शहर के सभी गड्ढे ठीक हो कर पैच वर्क कार्य 30 जून तक हर हाल में संपूर्ण करना होना चाहिए. यदि पैच वर्क कार्य को लेकर किसी भी वार्ड में कोई शिकायत आएगी तो उस वार्ड के अधिकारी और कर्मचारी उस शिकायत के जिम्मेदार रहेंगे. जैन ने महापौर के संदेश से अवगत करवाते हुए कहा कि निगम का मुख्य कार्य जनता को सड़क, पानी और बिजली की व्यवस्था कराना है इसमें किसी भी प्रकार की ढ़िलाई नहीं बरतनी है.

कार्य शुरू करने से पूर्व वार्ड पार्षद को देनी होगी सूचना

नगर निगम निर्माण समिति बैठक में समिति सदस्य मनोहर चौधरी ने समिति अध्यक्ष को अवगत कराया कि वार्डों में किए जाने वाले विकास कार्य निगम के अधिकारियों कर्मचारियों की ओर से बिना बताए शुरू कर दिए जाते हैं, वार्ड पार्षद को इन कार्यों की भनक तक नहीं लगती है. कई बार यह कार्य गुणवत्ता पूर्ण नहीं होने के कारण जनता का उलाहना पार्षदों को सुनना पड़ता है, इसलिए निगम की ओर से कोई भी कार्य वार्ड में संपादित करवाया जाता है तो वार्ड पार्षद को पहले इसकी सूचना मिलनी चाहिए इस पर समिति अध्यक्ष ताराचंद जैन ने अधीक्षण अभियंता मुकेश पुजारी को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य शुरू करने के पहले वार्ड पार्षद को सूचना दी जाए और यथासंभव उसकी उपस्थिति में कार्य किए जाए.

पढ़ें- CID क्राइम ब्रांच की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 4 करोड़ का डोडा चूरा पकड़ा

अतिक्रमण हटाते हुए किए जाए कार्य

निर्माण समिति की बैठक में समिति अध्यक्ष ताराचंद जैन ने निर्माण शाखा के सभी अधिकारी और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि रोड पर हमें केवल डामर डामर ही नहीं चढ़ाना है, बल्कि रोड के दोनों तरफ किए गए अतिक्रमण को भी हटाना है.

पानी भरने वाले स्थानों पर बने सीसी रोड

निर्माण समिति की बैठक के दौरान समिति सदस्य मनोहर चौधरी ने बैठक में प्रस्ताव रखा कि जहां जहां पर वर्षा काल में पानी भरा रहता है ऐसे स्थानों को चिन्हित कर केवल उसी स्थान पर सीमेंट की रोड बनवाई जाए जिससे प्रतिवर्ष होने वाले खर्चे में भी कमी कर सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.