उदयपुर. देशभर में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है. दिनों दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं सरकार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करने की अपील भी कर रहा है. साथ ही ऐसा नहीं करने पर जुर्माने का प्रावधान भी लागू किया गया है.
वहीं उदयपुर में पिछले कुछ दिनों से लगातार झील और तालाब किनारे बड़ी संख्या में शहरवासी और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोग पहुंच रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ाकर झील में नहा रहे है. ऐसे में इन्हें रोकने-टोकने वाला कोई भी प्रशासन का अधिकारी नहीं है.
पढ़ेंः सांसद हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान, कहा- BJP में नहीं होगा RLP का विलय
शहर के नजदीक बने बड़ी तालाब के भी यही हालात है. यहां पर दिनभर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिलती है. जहां सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को ठेंगा दिखाकर लोग पानी में नहाते नजर आते हैं. वहीं असामाजिक तत्वों द्वारा सार्वजनिक तौर पर यहां मदिरा सेवन भी किया जाता है.
वहीं बड़ी तलाब जिसमें असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है, वहां का पानी उदयपुर के बाशिंदों को पेयजल आपूर्ति के लिए सप्लाई भी किया जाता है. ऐसे में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने का खतरा काफी अधिक बढ़ गया है. बावजूद इसके प्रशासन मूक दर्शक बन किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. जिससे शहरवासियों पर कोरोना वायरस का खतरा एक बार फिर बढ़ गया है.
पढ़ेंः Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 127 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 16787
बता दें कि कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे देश में बड़े ही तेजी से फैल रहा है. ऐसे में राजस्थान में कुल संक्रमितों की संख्या 16 हजार 787 पर पहंच गई है. वहीं अब तक इस बीमारी से 389 लोगों ने अपनी जान भी गवाई है. ऐसे में सरकार लगातार लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरुक भी कर रही है. वहीं उदयपुर की बात करे तो यहां कोरोना के कुल 681 मामले अभी तक सामने आ चुके है.