उदयपुर. जिले में उप महापौर पद के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों को चुनावी रण में उतार दिया है. बीजेपी की ओर से पारस सिंघवी उप महापौर पद के प्रत्याशी होंगे.
वहीं अपना नामांकन दाखिल करने नगर निगम पहुंचे सिंघवी ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य उदयपुर की सड़कों को गड्ढा मुक्त करना होगा. इसी के साथ में शहर का सर्वांगीण विकास करने के लिए महापौर गोविंद सिंह के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करूंगा. सिंघवी ने कहा कि मैं लंबे समय से उदयपुर में पार्षद पद पर काम कर रहा हूं और जनता की सेवा आगे भी करता रहूंगा. आपको बता दें कि पारस पूर्व में भी लगातार चार बार पार्षद रह चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः यहां उपसभापति पद के लिए खींचतान जारी, मुस्लिम चेहरे पर दांव लगा सकती है Congress
बता दें कि बीजेपी ने जहां पारस सिंघवी को उप महापौर पद का प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस पार्टी की ओर से शंकर चंदेल पारस सिंघवी को टक्कर देंगे. ऐसे में अब देखना होगा उदयपुर को अगला उप महापौर कौन मिलता है.