उदयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति लोगों की दीवानगी इस कदर है कि अब वे अपनी शादी में भी लोग मोदी के लिए वोट मांगते नजर आ रहे हैं. उदयपुर का एक जोड़ा अपनी शादी में उपहार के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर सुनने की अपील कर रहा है और तोहफा भी मांग रहा है. बकायदा इसके लिए इस जोड़े ने शादी के कार्ड पर मेहमानों से यह अपील भी की है.
बता दें कि उदयपुर जिले के कानून में कमलेंद्र सिंह और सुमन कवर की शादी के कार्ड पर उपहार के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर एक बार सुनने की अपील की गई है कार्ड पर लिखा गया है कि हम को उपहार नहीं बल्कि उपहार की जगह मोदी जी को वोट देकर हमारी और हमारे देश की सुरक्षा को आशीर्वाद दें.
यह पहला वाक्य नहीं जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आम लोगों की इस तरह की दीवानगी देखने को मिली हो. इससे पहले भी राजस्थान के कई जिलों में लोग अलग-अलग मौके पर प्रधानमंत्री मोदी के लिए वोट मांगते नजर आए हैं और अब उदयपुर जिले के कानोड़ में भी यह अनोखा मामला सामने आया है.