उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में कोरोना वायरस कंट्रोल से बाहर होता नजर आने लगा है. उदयपुर में सोमवार को भी कोरोना के 54 नए मामला सामने आए हैं. जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2027 के आंकड़े पर पहुंच गई है.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में प्रतिदिन 50 संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. ऐसे में दिनों दिन उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. वहीं सोमवार को आए संक्रमित मरीजों को कोरोना उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं, संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी जांच शुरू कर दी गई है.
पढ़ेंः धौलपुर में टूटा कोरोना का रिकार्ड, एक साथ 148 केस आए सामने
उदयपुर के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि उदयपुर में सोमवार को आए संक्रमित मरीजों में से 9 कोरोना फाइटर है. जबकि अधिकतर पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोग है. ऐसे में आम जनता को घरों में रहने की जरूरत है.
गौरतलब है कि लगातार आ रहे संक्रमित मरीजों के आंकड़े को देखते हुए उदयपुर में जिला प्रशासन द्वारा रात में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. साथ ही उदयपुर के ग्रामीण इलाकों में धारा 144 लागू कर खेरवाड़ा और वल्लभनगर में पूर्णतया लॉकडाउन भी लगा दिया है.