ETV Bharat / city

SPECIAL: कोरोना वायरस ने बिगाड़ा मैरिज गार्डन मालिकों का गणित, व्यवसायियों को अब शासन प्रशासन से राहत की उम्मीद - उदयपुर में कोरोना

वैश्विक महामारी कोरोना के चलते हर क्षेत्र में आर्थिक तंगी का दौर जारी है. ऐसा ही कुछ मामला देखने को मिल रहा है मैरिज गार्डंस में, जो आम दिनों में लोगों की खुशी के गवाह बनते थे. लेकिन कोरोना वायरस के बाद अब मैरिज गार्डन बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं. पेश है एक रिपोर्ट..

marriage garden business stalled, marriage garden business
कोरोना वायरस ने बिगाड़ा मैरिज गार्डन व्यवसाय
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 7:14 PM IST

उदयपुर. कोरोना संक्रमण लगातार पूरे देश में अपने पैर पसार रहा है. राजस्थान भी इससे अछूता नहीं है. प्रदेश में भी दिनों-दिन संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में अब इसका असर आम जनजीवन पर भी दिखाई देने लगा है. वहीं हमेशा आम लोगों की खुशियों का गवाह रहने वाले मैरिज गार्डन इन दिनों सूने दिखाई देने लगे हैं. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते गार्डन व्यवसाय पूरी तरह चौपट होने की कगार पर पहुंच गया है.

कोरोना वायरस ने बिगाड़ा मैरिज गार्डन व्यवसाय

लेक सिटी उदयपुर के भी हालात इसी तरह के हो गए हैं. जहां शहर के सभी मैरिज गार्डन संचालक कोरोना और सरकारी नियम कायदों से परेशान नजर आ रहे हैं. उदयपुर के मैरिज गार्डन एसोसिएशन के सदस्य विक्रम मेनारिया ने बताया कि कोरोना महामारी के बाद जनता में असमंजस की स्थिति आ गई है. सिर्फ 50 लोगों के लिए अब मैरिज गार्डन करना आम लोगों की जेब को रास नहीं आ रहा है.

पढ़ें- Special : बुजुर्गों और बच्चों की तुलना में युवा ज्यादा संक्रमित...आंकड़ों में हुआ खुलासा

मेनारिया ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते इस बार का सीजन तो पूरी तरह चौपट हो गया है. ऐसे में कर्मचारियों को अब जेब से वेतन देना पड़ रहा है. वहीं अब देखना होगा देवउठनी एकादशी तब सरकार द्वारा किस तरह की छूट और नियम बनाए जाते हैं, क्योंकि आम जनता के साथ मैरिज गार्डन संचालक भी अब सरकार के आगामी आदेश का इंतजार कर रहे हैं.

मैरिज गार्डन संचालक विक्रम मेनारिया ने बताया कि पहले जहां गार्डन के अनुसार पैसा लिया जाता था, वहीं अब आदमियों की गिनती के अनुसार लोगों से पैसे लिए जा रहे हैं. ऐसे में अब सरकार को आगे बढ़कर मैरिज गार्डन संचालकों की मदद करनी चाहिए और विभिन्न तरह के जो टैक्स मैरिज गार्डन संचालकों से वसूले जाते हैं, उन्हें छूट दी जानी चाहिए.

पढ़ें- SPECIAL: कोरोना के चलते अस्पताल जाने से डर रहे लोग, संस्थागत प्रसव में आई कमी

वहीं इस पूरे मामले पर उदयपुर के उपमहापौर पारस सिंघवी का कहना है कि एसोसिएशन के पदाधिकारियों की हर संभव मदद नगर निगम प्रशासन करेगा, लेकिन इसके लिए उन्हें हमारे पास तक अपनी बात पहुंचाने होगी. बिना उनकी समस्या जाने हम उनकी समस्या का समाधान नहीं कर पाएंगे.

उदयपुर. कोरोना संक्रमण लगातार पूरे देश में अपने पैर पसार रहा है. राजस्थान भी इससे अछूता नहीं है. प्रदेश में भी दिनों-दिन संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में अब इसका असर आम जनजीवन पर भी दिखाई देने लगा है. वहीं हमेशा आम लोगों की खुशियों का गवाह रहने वाले मैरिज गार्डन इन दिनों सूने दिखाई देने लगे हैं. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते गार्डन व्यवसाय पूरी तरह चौपट होने की कगार पर पहुंच गया है.

कोरोना वायरस ने बिगाड़ा मैरिज गार्डन व्यवसाय

लेक सिटी उदयपुर के भी हालात इसी तरह के हो गए हैं. जहां शहर के सभी मैरिज गार्डन संचालक कोरोना और सरकारी नियम कायदों से परेशान नजर आ रहे हैं. उदयपुर के मैरिज गार्डन एसोसिएशन के सदस्य विक्रम मेनारिया ने बताया कि कोरोना महामारी के बाद जनता में असमंजस की स्थिति आ गई है. सिर्फ 50 लोगों के लिए अब मैरिज गार्डन करना आम लोगों की जेब को रास नहीं आ रहा है.

पढ़ें- Special : बुजुर्गों और बच्चों की तुलना में युवा ज्यादा संक्रमित...आंकड़ों में हुआ खुलासा

मेनारिया ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते इस बार का सीजन तो पूरी तरह चौपट हो गया है. ऐसे में कर्मचारियों को अब जेब से वेतन देना पड़ रहा है. वहीं अब देखना होगा देवउठनी एकादशी तब सरकार द्वारा किस तरह की छूट और नियम बनाए जाते हैं, क्योंकि आम जनता के साथ मैरिज गार्डन संचालक भी अब सरकार के आगामी आदेश का इंतजार कर रहे हैं.

मैरिज गार्डन संचालक विक्रम मेनारिया ने बताया कि पहले जहां गार्डन के अनुसार पैसा लिया जाता था, वहीं अब आदमियों की गिनती के अनुसार लोगों से पैसे लिए जा रहे हैं. ऐसे में अब सरकार को आगे बढ़कर मैरिज गार्डन संचालकों की मदद करनी चाहिए और विभिन्न तरह के जो टैक्स मैरिज गार्डन संचालकों से वसूले जाते हैं, उन्हें छूट दी जानी चाहिए.

पढ़ें- SPECIAL: कोरोना के चलते अस्पताल जाने से डर रहे लोग, संस्थागत प्रसव में आई कमी

वहीं इस पूरे मामले पर उदयपुर के उपमहापौर पारस सिंघवी का कहना है कि एसोसिएशन के पदाधिकारियों की हर संभव मदद नगर निगम प्रशासन करेगा, लेकिन इसके लिए उन्हें हमारे पास तक अपनी बात पहुंचाने होगी. बिना उनकी समस्या जाने हम उनकी समस्या का समाधान नहीं कर पाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.