उदयपुर. झीलों के शहर उदयपुर में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. ऐसे में उदयपुर में मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है और अब यह संख्या बढ़कर 20 को भी पार कर गई है. बता दें कि उदयपुर में गुरुवार को 4 कोरोना संक्रमित मरीज और मिले हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा एहतियातन संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों की भी कोरोना जांच करवाई जा रही है.
इसी कड़ी में उदयपुर में गुरुवार को एक बार फिर 40 मीडियाकर्मियों की कोरोना वायरस जांच करवाई गई है. बता दें कि बीती रात उदयपुर में मिले कोरोना संक्रमित युवक का भाई एक न्यूज चैनल में कैमरा पर्सन के पद पर कार्यरत है. ऐसे में कवरेज के दौरान वह कई अन्य मीडिया पर्सन के भी संपर्क में आया था. जिसके बाद एहतियातन चिकित्सा विभाग द्वारा उदयपुर के मीडिया कर्मचारियों की जांच करवाई गई है. जिनकी रिपोर्ट अगले 24 घंटों में आएगी.
पढ़ेंः कृषक कल्याण फीस के विरोध में मंडियां और मिलें 5 दिन के लिए बंद...
आपको बता दें कि यह दूसरा मौका है जब उदयपुर में मीडिया कर्मचारियों की कोरोना जांच करवाई जा रही है. इससे पहले भी सरकार के आदेश के बाद उदयपुर में मीडिया कर्मचारियों की जांच हुई थी, हालांकि तब कोई भी मीडिया कर्मी संक्रमित नहीं मिला था.