उदयपुर. शहर में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. इस कड़ी में सोमवार को 21 नए संक्रमित मरीज सामने आए. जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 401 पर पहुंच गई है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में दिनों-दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.
ऐसे में जयपुर और जोधपुर के बाद उदयपुर कोरोना संक्रमित मिलने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. वहीं लगातार बढ़ रहे मरीजों के चलते उदयपुर के नौ थाना क्षेत्रों में जहां कर्फ्यू लगा दिया गया है, तो वहीं नगर निगम क्षेत्र को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.
पढ़ेंः प्रदेश में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, मजदूरों के लिए चलेंगी श्रमिक स्पेशल बसें: CM अशोक गहलोत
इसके साथ ही उदयपुर में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दी जा रही किसी भी प्रकार की रियायत भी लागू नहीं होगी. बता दें कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उदयपुर जिला प्रशासन द्वारा जहां शहर के कांजी का हाटा इलाके को पूरी तरह खाली करवाया गया है, तो साथ ही वॉल सिटी में अब रैंडम सैंपलिंग भी शुरू कर दी गई है.
पढ़ेंः EXCLUSIVE: हाथों को सैनिटाइज करने के लिए अपनाएं SumanK और SumanKT फार्मूला
बता दें कि उदयपुर में पिछले 8 दिनों में 380 नए संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. ऐसे में अब देखना होगा शासन-प्रशासन उदयपुर में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए क्या कदम उठाता है.