उदयपुर. कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. वहीं, राजस्थान में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी क्रम में सरकार की ओर से इस संकट की घड़ी में भी आम आदमी तक सही समय समाचार पहुंचाने वाले पत्रकारों की भी जांच करवाई जा रही है.
दरअसल, राजस्थान सरकार और लेकसिटी प्रेस क्लब की ओर से एहतियातन उदयपुर के सभी पत्रकारों की कोरोना जांच करवाई गई. इस दौरान क्षेत्र में काम करने वाले 70 से अधिक पत्रकार ने अपने सैंपल चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों को दिए.
बता दें कि देश के कई राज्यों में कोरोना का सबसे अधिक खतरा पत्रकारों पर देखने को मिला है. मुंबई में 50 से अधिक पत्रकार इस वायरस की चपेट में आ गए है. ऐसे में बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर अब पत्रकारों की भी कोरोना जांच करवाई जा रही है.