ETV Bharat / city

Corona in Udaipur: लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, जन जागरूकता अभियान का नहीं दिख रहा असर

झीलों की नगरी उदयपुर में कोरोना (Corona in Udaipur) के केस लगातार बढ़ रहे हैं. शनिवार को जिले में 225 नए मामले देखने को मिले हैं. लेकिन कुछ लोग अब भी लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं.

Corona in Udaipur
Corona in Udaipur
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 8:23 PM IST

उदयपुर. जिले में (Corona in Udaipur) कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. शनिवार को आई रिपोर्ट में 225 नए मामले सामने आए हैं. वहीं दूसरी तरफ शहर के उदयोपाल बस स्टैंड पर अभी भी कुछ लोग लापरवाह बने हुए नजर आ रहे हैं. जो बिना मास्क के पहने हुए दिखाई दिए.

कुछ लोग अब भी लापरवाह : जहां एक तरफ शासन प्रशासन लोगों से जन जागरूकता अभियान चलाकर कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर अपील कर रहा है. इसे लेकर जिला मुख्यालय पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे हैं. लेकिन कुछ लोग अभी भी बस स्टैंड पर बिना मास्क पहने हुए नजर आ रहे हैं. जो ना सिर्फ अपने लिए समस्या खड़ी कर रहे हैं बल्कि दूसरों के लिए भी कोरोना के इस दौर में परेशानियां खड़ी करने का काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें -उदयपुर के आयुर्वेद महाविद्यालय ने तैयार किया आयु कवच किट, कोविड-19 संक्रमित के लिए होगा उपयोगी

मास्क लगाने की अपील

हालांकि बस स्टैंड पर बाहर से आने वाले लोगों के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. साथ ही बस स्टैंड प्रशासन लगातार लोगों से मास्क लगाने की अपील कर रहा है. लेकिन कुछ लोग अभी भी लापरवाह बने हुए हैं. जिनकी वजह से लगातार कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज गति से फैल रही है.

यह भी पढ़ें - उदयपुर में कोरोना के 1215 आए नए पॉजिटिव मामले

उदयपुर में अब एक्टिव रोगियों की संख्या जहां 548 हो गई है. हालांकि इनमें से 538 रोगी होम आइसोलेशन में है. जबकि 10 रोगी अस्पताल में भर्ती है. झीलों की नगरी में 3 दिन में उदयपुर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. 18 दिन बाद अब 8 गुना बढ़कर 225 पर पहुंच गए हैं. बता दें कि पिछले सप्ताह पुलिस विभाग ने जन जागरूकता रैली निकालते हुए लोगों से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने को लेकर अपील की थी. जिसमें उदयपुर रेंज आईजी हिंगलाज दान, उदयपुर एसपी मनोज चौधरी उदयपुर कलेक्ट्रेट से पैदल मार्च करते हुए शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए उन्होंने यह मार्च निकाला था.

उदयपुर. जिले में (Corona in Udaipur) कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. शनिवार को आई रिपोर्ट में 225 नए मामले सामने आए हैं. वहीं दूसरी तरफ शहर के उदयोपाल बस स्टैंड पर अभी भी कुछ लोग लापरवाह बने हुए नजर आ रहे हैं. जो बिना मास्क के पहने हुए दिखाई दिए.

कुछ लोग अब भी लापरवाह : जहां एक तरफ शासन प्रशासन लोगों से जन जागरूकता अभियान चलाकर कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर अपील कर रहा है. इसे लेकर जिला मुख्यालय पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे हैं. लेकिन कुछ लोग अभी भी बस स्टैंड पर बिना मास्क पहने हुए नजर आ रहे हैं. जो ना सिर्फ अपने लिए समस्या खड़ी कर रहे हैं बल्कि दूसरों के लिए भी कोरोना के इस दौर में परेशानियां खड़ी करने का काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें -उदयपुर के आयुर्वेद महाविद्यालय ने तैयार किया आयु कवच किट, कोविड-19 संक्रमित के लिए होगा उपयोगी

मास्क लगाने की अपील

हालांकि बस स्टैंड पर बाहर से आने वाले लोगों के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. साथ ही बस स्टैंड प्रशासन लगातार लोगों से मास्क लगाने की अपील कर रहा है. लेकिन कुछ लोग अभी भी लापरवाह बने हुए हैं. जिनकी वजह से लगातार कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज गति से फैल रही है.

यह भी पढ़ें - उदयपुर में कोरोना के 1215 आए नए पॉजिटिव मामले

उदयपुर में अब एक्टिव रोगियों की संख्या जहां 548 हो गई है. हालांकि इनमें से 538 रोगी होम आइसोलेशन में है. जबकि 10 रोगी अस्पताल में भर्ती है. झीलों की नगरी में 3 दिन में उदयपुर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. 18 दिन बाद अब 8 गुना बढ़कर 225 पर पहुंच गए हैं. बता दें कि पिछले सप्ताह पुलिस विभाग ने जन जागरूकता रैली निकालते हुए लोगों से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने को लेकर अपील की थी. जिसमें उदयपुर रेंज आईजी हिंगलाज दान, उदयपुर एसपी मनोज चौधरी उदयपुर कलेक्ट्रेट से पैदल मार्च करते हुए शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए उन्होंने यह मार्च निकाला था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.