ETV Bharat / city

रघुवीर मीणा ने कांग्रेस के भीतर उठ रहे सवालों से लेकर 'The Kashmir Files' तक पर दिया जवाब, सुनिए क्या कहा... - Politics in Rajasthan Congress

होली के मौके पर आमजन से लेकर नेता तक रंगों से सराबोर हो रहे हैं. कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य रघुवीर मीणा ने भी कार्यकर्ताओं के साथ (Holi Festival in Udaipur) जमकर होली खेली. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए केंद्र सरकार पर जहां निशाना साधा, वहीं कांग्रेस के भीतर उठ रहे सवालों के जवाब भी दिए.

Raghuveer Meena Holi Celebration
रघुवीर मीणा
author img

By

Published : Mar 18, 2022, 6:48 PM IST

उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में होली का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. कांग्रेस के सीडब्ल्यूसी (कांग्रेस वर्किंग कमेटी) सदस्य रघुवीर मीणा के आवास पर भी होली के रंग में लोग सराबोर नजर आए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मीणा ने जमकर होली खेली. इस बीच ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता रघुवीर मीणा ने केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार किए तो सीएम अशोक गहलोत की जमकर तारीफ की. उन्होंने द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.

होली के मौके पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए रघुवीर मीणा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बहुत (CWC Member Meena on Party Future) अलग-अलग समय देखा है. आजादी की लड़ाई के समय से कांग्रेस संघर्ष करती हुई आ रही है. यही वजह है कि कांग्रेस ने विपरीत परिस्थितियों के बाद भी इस देश को एकजुट कर रखा है. वर्तमान में जो बिखराव है, उसे रोकने का प्रयास करेंगे.

क्या कहा रघुवीर मीणा ने...

उन्होंने कहा कि कुछ पार्टियां सत्ता में आने के लिए हर तरह का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में एक बार फिर से (Congress Working Committee Member Targeted Central Government) गहलोत सरकार बनेगी. क्योंकि जनकल्याणकारी बजट सरकार ने पेश किया है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी अब यही बात कहने लगे हैं.

कांग्रेस के कई नेता बदलाव की मांग करते हैंः कांग्रेस को लेकर उठे सवाल पर मीणा ने कहा कि लोकतंत्र की यही खूबी है कि सभी लोग अपने अपने विचार रखते हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी में स्वतंत्रता है कि हर व्यक्ति अपनी बात कह सकता है. समय आने पर उन बातों पर पार्टी विचार करती है.

पढ़ें : Kataria Holi Celebration : राष्ट्रवाद खड़ा हो रहा है, राजस्थान में भी भाजपा कमल खिलाएगी : नेता प्रतिपक्ष

पढ़ें : Raghuveer Meena Target Gulabchand kataria: 'गांधी परिवार को कटारिया के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं'

कश्मीर फाइल्स फिल्म पर यह बोलेः मीणा ने कहा कि कांग्रेस ने लंबे समय तक देश चलाया है, लेकिन हमने (Raghuveer Meena Comment on The Kashmir Files Movie) इस तरह के हथकंडे कभी नहीं अपनाए. ऐसे में सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए फिल्म बनाकर भ्रम पैदा करने का एक तरीका है.

उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में होली का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. कांग्रेस के सीडब्ल्यूसी (कांग्रेस वर्किंग कमेटी) सदस्य रघुवीर मीणा के आवास पर भी होली के रंग में लोग सराबोर नजर आए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मीणा ने जमकर होली खेली. इस बीच ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता रघुवीर मीणा ने केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार किए तो सीएम अशोक गहलोत की जमकर तारीफ की. उन्होंने द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.

होली के मौके पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए रघुवीर मीणा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बहुत (CWC Member Meena on Party Future) अलग-अलग समय देखा है. आजादी की लड़ाई के समय से कांग्रेस संघर्ष करती हुई आ रही है. यही वजह है कि कांग्रेस ने विपरीत परिस्थितियों के बाद भी इस देश को एकजुट कर रखा है. वर्तमान में जो बिखराव है, उसे रोकने का प्रयास करेंगे.

क्या कहा रघुवीर मीणा ने...

उन्होंने कहा कि कुछ पार्टियां सत्ता में आने के लिए हर तरह का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में एक बार फिर से (Congress Working Committee Member Targeted Central Government) गहलोत सरकार बनेगी. क्योंकि जनकल्याणकारी बजट सरकार ने पेश किया है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी अब यही बात कहने लगे हैं.

कांग्रेस के कई नेता बदलाव की मांग करते हैंः कांग्रेस को लेकर उठे सवाल पर मीणा ने कहा कि लोकतंत्र की यही खूबी है कि सभी लोग अपने अपने विचार रखते हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी में स्वतंत्रता है कि हर व्यक्ति अपनी बात कह सकता है. समय आने पर उन बातों पर पार्टी विचार करती है.

पढ़ें : Kataria Holi Celebration : राष्ट्रवाद खड़ा हो रहा है, राजस्थान में भी भाजपा कमल खिलाएगी : नेता प्रतिपक्ष

पढ़ें : Raghuveer Meena Target Gulabchand kataria: 'गांधी परिवार को कटारिया के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं'

कश्मीर फाइल्स फिल्म पर यह बोलेः मीणा ने कहा कि कांग्रेस ने लंबे समय तक देश चलाया है, लेकिन हमने (Raghuveer Meena Comment on The Kashmir Files Movie) इस तरह के हथकंडे कभी नहीं अपनाए. ऐसे में सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए फिल्म बनाकर भ्रम पैदा करने का एक तरीका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.