उदयपुर. जिले की वल्लभनगर विधानसभा सीट पर उप चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही अब भाजपा और कांग्रेस दोनों ही चुनाव में जुट गई है. स्वर्गीय विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत के निधन के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता मंगलवार को भारी संख्या में उनके विधानसभा क्षेत्र वल्लभनगर से उदयपुर शहर स्थित न्यू फतेहपुरा आवास पर पहुंचे. जहां उन्होंने गजेंद्र सिंह शक्तावत की पत्नी को टिकट देने की मांग की.
इस दौरान हर पंचायत से लोग पहुंचे थे. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने नेता स्वर्गीय शक्तावत को याद करते हुए भीगी हुई पलकों से आगामी चुनाव को लेकर दावेदारी और सरकार से टिकट उनकी पत्नी को देने की अपील की.
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपने चहेते विधायक को याद कर भावुक नजर आए. वहीं वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उद्बोधन दिया और कहा कि जो गजेंद्र सिंह शक्तावत के सपने अधूरे रहे थे, उन्हें उनकी धर्मपत्नी पूरा करेगी. हमें विश्वास है कि कांग्रेस उनकी पत्नी को टिकट देगी. कार्यकर्ताओं ने उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय विधायक की धर्मपत्नी प्रीति शक्तावत को वल्लभनगर सीट से उपचुनाव में टिकट देने के लिए मांग की. वहीं स्वर्गीय विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत की धर्मपत्नी प्रीति शक्तावत ने कहा कि मैंने जो खोया है, उसका कोई मोल नहीं है. मैं वल्लभनगर की हर व्यक्ति के साथ हूं, मेरी जहां जरूरत हो उनके अधूरे सपनों को पूरा करूंगी.
पढ़ें- गहलोत कैबिनेट की बैठक आज, बनेगी विधानसभा सत्र पर रणनीति
उन्होंने कहा कि उनके अंतिम समय में उन्होंने वल्लभ नगर महाविद्यालय स्थापित करना चाहते थे. मुख्यमंत्री का जब फोन आता था, तो मुझे यही कहते थे, उनके अधूरे काम को पूरा करना हम सबकी जिम्मेदारी है. बता दें कि स्वर्गीय विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत का पिछले दिनों इलाज के दौरान निधन हो गया था.