ETV Bharat / city

शक्तावत की पत्नी को टिकट देने की मांग...प्रीति बोलीं, 'मैं वल्लभ नगर की हर व्यक्ति के साथ हूं'

उदयपुर की वल्लभ नगर विधानसभा सीट पर उप चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही अब भाजपा और कांग्रेस दोनों ही चुनाव में जुट गए है. जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय गजेंद्र सिंह शक्तावत की पत्नी को टिकट देने की मांग की है.

स्वर्गीय शक्तावत की पत्नी को टिकट देने की मांग, Demand to give tickets to the late Shaktawat wife
स्वर्गीय शक्तावत की पत्नी को टिकट देने की मांग
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 5:09 PM IST

Updated : Feb 9, 2021, 5:29 PM IST

उदयपुर. जिले की वल्लभनगर विधानसभा सीट पर उप चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही अब भाजपा और कांग्रेस दोनों ही चुनाव में जुट गई है. स्वर्गीय विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत के निधन के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता मंगलवार को भारी संख्या में उनके विधानसभा क्षेत्र वल्लभनगर से उदयपुर शहर स्थित न्यू फतेहपुरा आवास पर पहुंचे. जहां उन्होंने गजेंद्र सिंह शक्तावत की पत्नी को टिकट देने की मांग की.

स्वर्गीय शक्तावत की पत्नी को टिकट देने की मांग

इस दौरान हर पंचायत से लोग पहुंचे थे. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने नेता स्वर्गीय शक्तावत को याद करते हुए भीगी हुई पलकों से आगामी चुनाव को लेकर दावेदारी और सरकार से टिकट उनकी पत्नी को देने की अपील की.

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपने चहेते विधायक को याद कर भावुक नजर आए. वहीं वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उद्बोधन दिया और कहा कि जो गजेंद्र सिंह शक्तावत के सपने अधूरे रहे थे, उन्हें उनकी धर्मपत्नी पूरा करेगी. हमें विश्वास है कि कांग्रेस उनकी पत्नी को टिकट देगी. कार्यकर्ताओं ने उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय विधायक की धर्मपत्नी प्रीति शक्तावत को वल्लभनगर सीट से उपचुनाव में टिकट देने के लिए मांग की. वहीं स्वर्गीय विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत की धर्मपत्नी प्रीति शक्तावत ने कहा कि मैंने जो खोया है, उसका कोई मोल नहीं है. मैं वल्लभनगर की हर व्यक्ति के साथ हूं, मेरी जहां जरूरत हो उनके अधूरे सपनों को पूरा करूंगी.

पढ़ें- गहलोत कैबिनेट की बैठक आज, बनेगी विधानसभा सत्र पर रणनीति

उन्होंने कहा कि उनके अंतिम समय में उन्होंने वल्लभ नगर महाविद्यालय स्थापित करना चाहते थे. मुख्यमंत्री का जब फोन आता था, तो मुझे यही कहते थे, उनके अधूरे काम को पूरा करना हम सबकी जिम्मेदारी है. बता दें कि स्वर्गीय विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत का पिछले दिनों इलाज के दौरान निधन हो गया था.

उदयपुर. जिले की वल्लभनगर विधानसभा सीट पर उप चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही अब भाजपा और कांग्रेस दोनों ही चुनाव में जुट गई है. स्वर्गीय विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत के निधन के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता मंगलवार को भारी संख्या में उनके विधानसभा क्षेत्र वल्लभनगर से उदयपुर शहर स्थित न्यू फतेहपुरा आवास पर पहुंचे. जहां उन्होंने गजेंद्र सिंह शक्तावत की पत्नी को टिकट देने की मांग की.

स्वर्गीय शक्तावत की पत्नी को टिकट देने की मांग

इस दौरान हर पंचायत से लोग पहुंचे थे. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने नेता स्वर्गीय शक्तावत को याद करते हुए भीगी हुई पलकों से आगामी चुनाव को लेकर दावेदारी और सरकार से टिकट उनकी पत्नी को देने की अपील की.

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपने चहेते विधायक को याद कर भावुक नजर आए. वहीं वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उद्बोधन दिया और कहा कि जो गजेंद्र सिंह शक्तावत के सपने अधूरे रहे थे, उन्हें उनकी धर्मपत्नी पूरा करेगी. हमें विश्वास है कि कांग्रेस उनकी पत्नी को टिकट देगी. कार्यकर्ताओं ने उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय विधायक की धर्मपत्नी प्रीति शक्तावत को वल्लभनगर सीट से उपचुनाव में टिकट देने के लिए मांग की. वहीं स्वर्गीय विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत की धर्मपत्नी प्रीति शक्तावत ने कहा कि मैंने जो खोया है, उसका कोई मोल नहीं है. मैं वल्लभनगर की हर व्यक्ति के साथ हूं, मेरी जहां जरूरत हो उनके अधूरे सपनों को पूरा करूंगी.

पढ़ें- गहलोत कैबिनेट की बैठक आज, बनेगी विधानसभा सत्र पर रणनीति

उन्होंने कहा कि उनके अंतिम समय में उन्होंने वल्लभ नगर महाविद्यालय स्थापित करना चाहते थे. मुख्यमंत्री का जब फोन आता था, तो मुझे यही कहते थे, उनके अधूरे काम को पूरा करना हम सबकी जिम्मेदारी है. बता दें कि स्वर्गीय विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत का पिछले दिनों इलाज के दौरान निधन हो गया था.

Last Updated : Feb 9, 2021, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.