उदयपुर. प्रदेश भर में नगर निकाय चुनाव के परिणाम के बाद कांग्रेस पार्टी के नेता काफी उत्साहित हैं. बुधवार को अपने अल्प प्रवास पर उदयपुर पहुंचे राजस्थान सरकार के जनजातीय मंत्री अर्जुन बामणिया ने भी इसे स्वीकार किया और कहा कि अब कांग्रेस पार्टी पूरी तरह पंचायती राज चुनाव में जुट गई है और जिस तरह निकाय चुनाव में प्रदेश की जनता ने कांग्रेस पार्टी पर विश्वास जताया है, इसी तरह का विश्वास पंचायती राज चुनाव में भी जनता कांग्रेस पार्टी पर जताएगी.
बामणिया ने कहा कि हमारी पार्टी पूरी तरह चुनावी तैयारियों में जुट गई है और एक बार फिर पंचायती राज चुनाव में प्रदेश की कांग्रेस सरकार के लिए सकारात्मक परिणाम आएंगे. बता दें कि हाल ही में हुए नगर निकाय चुनाव में प्रदेश भर में कांग्रेस पार्टी ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. ऐसे में पार्टी के नेता अब निकाय के बाद पंचायती राज चुनाव में जीत का दावा कर रहे हैं. ऐसे में अब यह तो पंचायती राज चुनाव के बाद ही पता चल पाएगा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी पर कितना विश्वास जताती है.