उदयपुर. शहर में शुक्रवार को शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र के रेती स्टैंड पर हुए सड़क हादसे का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को कांग्रेसी पार्षद गौरव प्रताप ने इस पूरे मामले को लेकर उदयपुर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए. प्रताप ने इस मामले को लेकर उदयपुर जिला प्रशासन में ज्ञापन भी दिया और कहा कि शहर में पुलिस चौथ वसूली का काम कर रही है.
ऐसे में आम जनता में भय का माहौल है और इसी भय के चलते यह सड़क हादसा हुआ है. ऐसे में इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाए ताकि भविष्य में इस तरह का मामला ना हो. साथ ही इस मामले के दोषियों को भी सजा मिले.
पढ़ेंः लेक सिटी में जल्द छलक सकता है उम्मीदों का फतेहसागर, 12 फीट पार हुआ जलस्तर
आपको बता दें कि हिरणमगरी थाना इलाके के सवीना क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक की मौत हो गई थी. यह युवक पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिये पिछे मुड़कर भाग रहा था और ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई.