ETV Bharat / city

Nav Sankalp Shivir: मोदी सरकार की वजह से बढ़ी बेरोजगारी...युवाओं को साथ लेकर बढ़ने पर हुआ मंथन - etv bharat Rajasthn news

कांग्रेस नवसंकल्प शिविर में युव वर्ग के लिए बनाई गई कमेटी के सदस्यों ने नौजवानों के विकास को लेकर चिंतन किया जा रहा है. कमेटी सदस्यों ने कहा कि मोदी सरकार की वजह से देश में बेरोजगारी बढ़ी है. ऐसे में युवाओं को साथ लेकर आगे बढ़ने पर मंथन किया जा रहा है.

Nav sankalp shivir in udaipur
युवाओं के विकास को लेकर की बैठक
author img

By

Published : May 13, 2022, 6:34 PM IST

Updated : May 13, 2022, 9:20 PM IST

उदयपुर. राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के तीन दिवसीय नव संकल्प शिविर (Nav sankalp shivir in udaipur) को लेकर बैठकों का दौर जारी है. युवा वर्ग के लिए बनाई गई कमेटी के सदस्यों ने नौजवानों के विकास को लेकर चिंतन किया जा रहा है. बैठक के बाद कमेटी के सदस्य मीडिया से भी रूबरू हुए. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के युवा वर्ग के लिए बनाई गई रणनीति को साझा किया. इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष राजा बराड़, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा, राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक समेत अन्य प्रवक्ता मौजूद रहे.

प्रेस वार्ता में पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष राजा बराड़ ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने युवाओं को लेकर एक कमेटी बनाई थी. कमेटी के सदस्यों ने प्रमुखता के साथ इस पर चर्चा की. पार्टी के भीतर और देश के युवाओं के समक्ष किस प्रकार अपनी बात रखी जाए और उनको अपने साथ आगे लेकर जाया जाए इस पर विचार किया गया. देश में ज्यादातर युवा वर्ग है. युवाओं के लिए नीतियां बनाए बिना देश आगे नहीं बढ़ सकता. ऐसे में कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से बनाई गई कमेटी युवा वर्ग के विकास को लेकर चर्चा कर रही है ताकि वे मजबूती के साथ अपने सपनों की उड़ान भर सकें.

युवाओं के विकास को लेकर की बैठक

पढ़ें. कांग्रेस नव संकल्प शिविर का आगाज, सोनिया गांधी बोलीं- अल्पसंख्यकों को दबाकर नफरत फैला रही भाजपा

इस दौरान कांग्रेस के सभी प्रवक्ताओं ने एक सूत्र में केंद्र की मोदी सरकार पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों की वजह से देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है.उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नव संकल्प शिविर में 50% लोग युवा है. इस दौरान कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने कहा कि केंद्रों की मोदी सरकार की वजह से आज बेरोजगारी चरम पर है. युवाओं को केंद्र सरकार पकोड़े तलने पर मजबूर कर आंखों में धूल झोंककर मजबूर कर रही है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी इस नव संकल्प शिविर में युवाओं के लिए गहन मंथन और चिंतन कर रही है.

पढ़ें. मंथन से पहले बोले माकन- ऐतिहासिक होगी बैठक,1 परिवार 1 टिकट के फॉमूर्ले पर बन रही सर्वसम्मति...पद को लेकर कही ये बड़ी बात!

उन्होंने कहा कि दुनिया का हर पांचवा नौजवान भारतीय है. आज युवाओं को नजरअंदाज किया जा रहा है. ऐसे समय में उनके लिए बनाई गई कमेटी में अलग-अलग बिंदुओं पर चर्चा की जा रही है. उसके बाद आवश्यकता के अनुसार उन्हें क्रियान्वित करने की कोशिश की जाएगी. ऐसे में सीडब्ल्यूसी में भी युवाओं को मौका देने पर चर्चा की जाएगी. इस बार कांग्रेस के नव संकल्प शिविर में 50 वर्ष से कम आयु वर्ग वालों को मौका मिला है. ऐसे में ब्लॉक स्तर से लेकर कांग्रेस वर्किंग कमेटी तक 50% युवाओं को मौका मिल सके. ऐसे फैसलों को लेकर क्रियान्वयन किया जा रहा है.

पढ़ें. कांग्रेस नव संकल्प शिविर: सोनिया गांधी पहुंचीं उदयपुर, तीन दिन में 6 मुद्दों पर होगा मंथन

इसके साथ ही युवाओं की जो अपेक्षाएं हैं, उनको अपनी कार्यप्रणाली में सम्मिलित कर सकें
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने वर्तमान में बेरोजगारी के मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए कहा कि कांग्रेस की अध्यक्षा की ओर से बनाई गई युवाओं की कमेटी ने सबसे पहले बेरोजगारी की समस्या का जिक्र किया. ऐसे में कमेटी की चर्चा में सबसे प्रमुख ये रहा कि बेरोजगारी देश के युवाओं के सामने एक बड़ा संकट है. बेरोजगारी बढ़ने के पीछे मोदी सरकार का अहम रोल है. ऐसे में युवाओं को लेकर करीब 12 घंटे तक गहन चिंतन और मनन होने वाला है. देश का युवा कांग्रेस पार्टी के इस नव संकल्प शिविर से काफी उम्मीद लगाए हुए हैं.

उदयपुर. राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के तीन दिवसीय नव संकल्प शिविर (Nav sankalp shivir in udaipur) को लेकर बैठकों का दौर जारी है. युवा वर्ग के लिए बनाई गई कमेटी के सदस्यों ने नौजवानों के विकास को लेकर चिंतन किया जा रहा है. बैठक के बाद कमेटी के सदस्य मीडिया से भी रूबरू हुए. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के युवा वर्ग के लिए बनाई गई रणनीति को साझा किया. इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष राजा बराड़, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा, राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक समेत अन्य प्रवक्ता मौजूद रहे.

प्रेस वार्ता में पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष राजा बराड़ ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने युवाओं को लेकर एक कमेटी बनाई थी. कमेटी के सदस्यों ने प्रमुखता के साथ इस पर चर्चा की. पार्टी के भीतर और देश के युवाओं के समक्ष किस प्रकार अपनी बात रखी जाए और उनको अपने साथ आगे लेकर जाया जाए इस पर विचार किया गया. देश में ज्यादातर युवा वर्ग है. युवाओं के लिए नीतियां बनाए बिना देश आगे नहीं बढ़ सकता. ऐसे में कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से बनाई गई कमेटी युवा वर्ग के विकास को लेकर चर्चा कर रही है ताकि वे मजबूती के साथ अपने सपनों की उड़ान भर सकें.

युवाओं के विकास को लेकर की बैठक

पढ़ें. कांग्रेस नव संकल्प शिविर का आगाज, सोनिया गांधी बोलीं- अल्पसंख्यकों को दबाकर नफरत फैला रही भाजपा

इस दौरान कांग्रेस के सभी प्रवक्ताओं ने एक सूत्र में केंद्र की मोदी सरकार पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों की वजह से देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है.उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नव संकल्प शिविर में 50% लोग युवा है. इस दौरान कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने कहा कि केंद्रों की मोदी सरकार की वजह से आज बेरोजगारी चरम पर है. युवाओं को केंद्र सरकार पकोड़े तलने पर मजबूर कर आंखों में धूल झोंककर मजबूर कर रही है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी इस नव संकल्प शिविर में युवाओं के लिए गहन मंथन और चिंतन कर रही है.

पढ़ें. मंथन से पहले बोले माकन- ऐतिहासिक होगी बैठक,1 परिवार 1 टिकट के फॉमूर्ले पर बन रही सर्वसम्मति...पद को लेकर कही ये बड़ी बात!

उन्होंने कहा कि दुनिया का हर पांचवा नौजवान भारतीय है. आज युवाओं को नजरअंदाज किया जा रहा है. ऐसे समय में उनके लिए बनाई गई कमेटी में अलग-अलग बिंदुओं पर चर्चा की जा रही है. उसके बाद आवश्यकता के अनुसार उन्हें क्रियान्वित करने की कोशिश की जाएगी. ऐसे में सीडब्ल्यूसी में भी युवाओं को मौका देने पर चर्चा की जाएगी. इस बार कांग्रेस के नव संकल्प शिविर में 50 वर्ष से कम आयु वर्ग वालों को मौका मिला है. ऐसे में ब्लॉक स्तर से लेकर कांग्रेस वर्किंग कमेटी तक 50% युवाओं को मौका मिल सके. ऐसे फैसलों को लेकर क्रियान्वयन किया जा रहा है.

पढ़ें. कांग्रेस नव संकल्प शिविर: सोनिया गांधी पहुंचीं उदयपुर, तीन दिन में 6 मुद्दों पर होगा मंथन

इसके साथ ही युवाओं की जो अपेक्षाएं हैं, उनको अपनी कार्यप्रणाली में सम्मिलित कर सकें
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने वर्तमान में बेरोजगारी के मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए कहा कि कांग्रेस की अध्यक्षा की ओर से बनाई गई युवाओं की कमेटी ने सबसे पहले बेरोजगारी की समस्या का जिक्र किया. ऐसे में कमेटी की चर्चा में सबसे प्रमुख ये रहा कि बेरोजगारी देश के युवाओं के सामने एक बड़ा संकट है. बेरोजगारी बढ़ने के पीछे मोदी सरकार का अहम रोल है. ऐसे में युवाओं को लेकर करीब 12 घंटे तक गहन चिंतन और मनन होने वाला है. देश का युवा कांग्रेस पार्टी के इस नव संकल्प शिविर से काफी उम्मीद लगाए हुए हैं.

Last Updated : May 13, 2022, 9:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.