ETV Bharat / city

उदयपुर: सात सूत्री मांगों को लेकर कम्युनिस्ट पार्टी ने किया प्रदर्शन, PM के नाम DM को सौंपा ज्ञापन

उदयपुर में कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री के नाम 7 सूत्री मांगों को लेकर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

rajasthan news, udaipur news, राजस्थान न्यूज, उदयपुर न्यूज
सात सूत्री मांगों को लेकर कम्युनिस्ट पार्टी किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 9:31 PM IST

उदयपुर. शहर में बुधवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम अपनी 7 सूत्री मांगों को लेकर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन. मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी की ओर से देशव्यापी अभियान के तहत बुधवार को उदयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया.

rajasthan news, udaipur news, राजस्थान न्यूज, उदयपुर न्यूज
सात सूत्री मांगों को लेकर कम्युनिस्ट पार्टी ने किया प्रदर्शन

जिसमें हाथों में बैनर, झंडे लेकर जुटे कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार की श्रमिक, गरीब विरोधी नितियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया. माकपा जिला सचिव प्रताप सिंह देवड़ा ने बताया कि ज्ञापन में 6 महीने का बिजली बिल माफ कर बिजली की दरे घटाने, वीसीआर के नाम पर वसूली बंद करने की मांग की गई.

पढ़ें- भूपेश बघेल ने CM गहलोत की तारीफ में गढ़े कसीदे, कहा- राजस्थान में सफल नहीं होने दिया 'सियासी षड्यंत्र'

साथ ही पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने, गैर आयकर दाता परिवारों को छः माह तक हर माह 75 सौ रुपये सहायता राशि देने और मुफ्त राशन, दाल, साबुन आदि दैनिक उपयोग की वस्तुएं देने, मनरेगा में न्यूनतम 200 दिन के काम पर 600 रुपये प्रतिदिन मजदूरी देने सहित कई मांगे की गई है. बता दें कि कम्युनिस्ट पार्टी के पदाधिकारियों ने बुधवार को कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने अपनी मांगों पर जल्द से जल्द फैसला देने की मांग की है. साथ ही ऐसा नहीं होने पर देश भर में आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

पढ़ें: आत्मनिर्भर भारत की पहली सीढ़ी है 'आत्मनिर्भर खेती' : कैलाश चौधरी

कोटा में माकपा कार्यकर्ताओं ने दी गिरफ्तारी

जिले में बुधवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जेल भरो आंदोलन के तहत पुलिस को अपनी गिरफ्तारी दी. केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए गिरफ्तारी देने के पहले मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सर्किट हाउस से अदालत चौराहा पर आक्रोश रैली निकाली. साथ ही अदालत चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

उदयपुर. शहर में बुधवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम अपनी 7 सूत्री मांगों को लेकर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन. मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी की ओर से देशव्यापी अभियान के तहत बुधवार को उदयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया.

rajasthan news, udaipur news, राजस्थान न्यूज, उदयपुर न्यूज
सात सूत्री मांगों को लेकर कम्युनिस्ट पार्टी ने किया प्रदर्शन

जिसमें हाथों में बैनर, झंडे लेकर जुटे कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार की श्रमिक, गरीब विरोधी नितियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया. माकपा जिला सचिव प्रताप सिंह देवड़ा ने बताया कि ज्ञापन में 6 महीने का बिजली बिल माफ कर बिजली की दरे घटाने, वीसीआर के नाम पर वसूली बंद करने की मांग की गई.

पढ़ें- भूपेश बघेल ने CM गहलोत की तारीफ में गढ़े कसीदे, कहा- राजस्थान में सफल नहीं होने दिया 'सियासी षड्यंत्र'

साथ ही पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने, गैर आयकर दाता परिवारों को छः माह तक हर माह 75 सौ रुपये सहायता राशि देने और मुफ्त राशन, दाल, साबुन आदि दैनिक उपयोग की वस्तुएं देने, मनरेगा में न्यूनतम 200 दिन के काम पर 600 रुपये प्रतिदिन मजदूरी देने सहित कई मांगे की गई है. बता दें कि कम्युनिस्ट पार्टी के पदाधिकारियों ने बुधवार को कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने अपनी मांगों पर जल्द से जल्द फैसला देने की मांग की है. साथ ही ऐसा नहीं होने पर देश भर में आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

पढ़ें: आत्मनिर्भर भारत की पहली सीढ़ी है 'आत्मनिर्भर खेती' : कैलाश चौधरी

कोटा में माकपा कार्यकर्ताओं ने दी गिरफ्तारी

जिले में बुधवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जेल भरो आंदोलन के तहत पुलिस को अपनी गिरफ्तारी दी. केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए गिरफ्तारी देने के पहले मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सर्किट हाउस से अदालत चौराहा पर आक्रोश रैली निकाली. साथ ही अदालत चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.