उदयपुर. ऋषभदेव थाना क्षेत्र में अहमदाबाद नेशनल हाईवे- 8 पर शुक्रवार सुबह भीषण हादसा हो गया. ऋषभदेव से तीन किलोमीटर पहले एक के पीछे दूसरा वाहन टकरा गया, जिससे पीछे के वाहन में आग लग गई, ऐसे में चालक और खलासी जिंदा जल गए.
बता दें, यह हादसा ऋषभदेव थाना क्षेत्र के बालाजी होटल के सामने हुआ. आग इतनी भयावह थी, आग ने कुछ पलों में ट्रकों को अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान हाईवे पर लंबा जाम लग गया. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने बताया, प्रथम दृष्टया आग ट्रकों की भीषण भिड़ंत से लगी है. दो ट्रकों की भीषण भिड़ंत में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों का शव पुलिस ने मोर्चेरी में रखवाया है. दोनों ही युवकों के शव बुरी तरह जल जाने से शिनाख्त नहीं हो पाई है. ऋषभदेव थाना पुलिस ट्रक के नंबर के आधार पर दोनों युवकों के शिनाख्त के प्रयास कर रही है.
यह भी पढ़ें: नीमराणा में खोखो में लगी भीषण आग, सामान जलकर खाक
हादसे के बाद आसपास मौजूद ग्रामीण और राहगीर बचाव के लिए दौड़ कर आगे तो आए, लेकिन अचानक आग लगने से ग्रामीणों को दूर होना पड़ा. वहीं, लोगों ने आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन सफल नहीं हो पाए. वहीं, चालक और खलासी गाड़ी के अंदर ही जिंदा जल गए.
यह भी पढ़ें: अलवर: भिवाड़ी में कबाड़े के गोदाम में लगी आग, 3 घंटे में आग पर पाया काबू
गौरतलब है, नेशनल हाईवे- 8 पर कई बार अचानक गाड़ियों में आग लगने से कई हादसे हो चुके हैं. अचानक गाड़ियों में आग लगने से समय रहते आग नहीं बुझ पाती, जिससे काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है. उसी को लेकर नेशनल हाईवे नंबर- 8 पर टोल टैक्स पर फायर ब्रिगेड उपलब्ध घर आने की लोगों ने मांग की.