ETV Bharat / city

उदयपुर में 7 रूट पर चलेंगी सिटी बसें, अगले माह से 10 स्थानों पर जनता क्लिनिक खोलने की तैयारी - 10 स्थानों पर जनता क्लिनिक खोलने की तैयारी

कोरोना महामारी की वजह से अटके विकास कार्य गति पकड़ते नजर आ रहे हैं. शहर में 10 स्थानों पर जनता क्लिनिक खोलने की तैयारी चल रही है. इसके लिए शहर में इमारतों का चयन और आवश्यक संसाधनों के प्रबंध के लिए भी प्रशासन द्वारा कवायद जारी है. वहीं 7 रूट पर सिटी बसें भी संचालित होंगी.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, उदयपुर समाचार, udaipur news
उदयपुर में 7 रूट पर चलेंगी सिटी बसें
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 1:01 PM IST

उदयपुर. शहर के अहिंसापुरी, हिरणमगरी सेक्टर 14, भीलूराणा कॉलोनी, सज्जननगर, पुरोहितों की मादड़ी सहित कुल 10 स्थानों पर जनता क्लिनिक शुरू करने की तैयारी है. जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान जनता क्लिनिक के लिए आवश्यक तैयारियों व प्रगति को लेकर चर्चा की और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने नगर निगम व यूआईटी को संबंधित भवनों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

उन्होंने यूआईटी व निगम द्वारा शहर के विकास को लेकर किए जा रहे कार्यों और संचालित प्रोजेक्ट्स की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की और इन्हें आमजन के हित में शीघ्र पूरा कर राहत प्रदान करने के निर्देश दिए. बैठक में स्मार्ट सिटी सीईओ नीलाभ सक्सेना ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जारी विकास कार्यों के बारे में बताया.

पहाड़ी बस स्टेण्ड से डबोक एयरपोर्ट तक चलेगी सिटी बसें

नगर निगम आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ ने बताया कि 15 मार्च से शहर के विभिन्न 7 मार्गां पर सिटी बसों का संचालन शुरू हो जाएगा और इसको लेकर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई है. इसके तहत शहर के चेतक सर्कल स्थित पहाड़ी बस स्टेण्ड से डबोक एयरपोर्ट तक सिटी बस का संचालन होने से आमजनों सहित पर्यटकों के लिए सुगमता रहेगी. इसके साथ ही शहर के अन्य प्रमुख मार्गों पर भी सिटी बसों का संचालन किया जाएगा.

यूआईटी आपके द्वार कार्यक्रम की हुई समीक्षा

समीक्षा बैठक के दौरान यूआईटी सचिव अरूण कुमार हसीजा ने बताया कि प्रन्यास की ओर से घर बैठे विभिन्न सुविधाओं का लाभ मिलने से शहरवासियों में खासा उत्साह है. उन्होंने बताया कि न्यास के यूआईटी आपके द्वार कार्यक्रम (डोर स्टेप डिलवरी) के तहत नामान्तरण, भवन निर्माण अनुमति, 90-ए, लीज मुक्ति प्रमाण पत्र, संयुक्तिकरण जैसे कार्यों का ऑनलाइन ही आवेदन प्राप्त कर प्रार्थी को घर बैठे ही सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है.

उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया के तहत 106 आवेदनों का निस्तारण किया जा चुका है, वहीं 131 आवेदन प्रक्रियाधीन है. हसीजा ने बताया कि डोर स्टेप डिलवरी के बाद आवेदनों की संख्या में भी वृद्धि हुई है और इससे आमजन को पारदर्शिता के साथ समय पर लाभ मिल रहा है. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में इसमें और आवश्यक सेवाओं को शामिल किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: नड्डा से राजे की मुलाकात के बाद समर्थकों के हौसले बुलंद, लेकिन 21 फरवरी को होगा पटाक्षेप

गौरतलब है कि कोरोनाकाल में आमजन के लिए अक्टूबर माह से ही यूआईटी द्वारा यह पहल शुरू की गई थी. बैठक में विभिन्न विभागीय अधिकारियों से बजट घोषणा की प्रगति, राजस्थान सम्पर्क पोर्टल, सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई व सतर्कता प्रकरण, लोक सेवा गारन्टी में प्रगति, सुनवाई का अधिकार, पीएमओ सीएमओ व गर्वनर हाउस से जुड़े प्रकरणों के निस्तारण एवं विभागीय गतिविधियों व योजनाओं की प्रगति पर समीक्षा की गई.

बैठक में एडीएम सिटी अशोक कुमार ने बताया कि अगले सप्ताह की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में वन विभाग से संबंधित मुद्दों की समीक्षा की जाएगी. उन्होंने इस संबंध में अन्य विभागों को बैठक से पूर्व वन विभाग से जुडे प्रकरणों की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.कलक्टर ने विभागवार समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं के तहत किये गये कार्यों एव जारी कार्यों की प्रगति के साथ सरकार की फ्लेगशीप योजनाओं और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट ली.

उदयपुर. शहर के अहिंसापुरी, हिरणमगरी सेक्टर 14, भीलूराणा कॉलोनी, सज्जननगर, पुरोहितों की मादड़ी सहित कुल 10 स्थानों पर जनता क्लिनिक शुरू करने की तैयारी है. जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान जनता क्लिनिक के लिए आवश्यक तैयारियों व प्रगति को लेकर चर्चा की और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने नगर निगम व यूआईटी को संबंधित भवनों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

उन्होंने यूआईटी व निगम द्वारा शहर के विकास को लेकर किए जा रहे कार्यों और संचालित प्रोजेक्ट्स की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की और इन्हें आमजन के हित में शीघ्र पूरा कर राहत प्रदान करने के निर्देश दिए. बैठक में स्मार्ट सिटी सीईओ नीलाभ सक्सेना ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जारी विकास कार्यों के बारे में बताया.

पहाड़ी बस स्टेण्ड से डबोक एयरपोर्ट तक चलेगी सिटी बसें

नगर निगम आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ ने बताया कि 15 मार्च से शहर के विभिन्न 7 मार्गां पर सिटी बसों का संचालन शुरू हो जाएगा और इसको लेकर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई है. इसके तहत शहर के चेतक सर्कल स्थित पहाड़ी बस स्टेण्ड से डबोक एयरपोर्ट तक सिटी बस का संचालन होने से आमजनों सहित पर्यटकों के लिए सुगमता रहेगी. इसके साथ ही शहर के अन्य प्रमुख मार्गों पर भी सिटी बसों का संचालन किया जाएगा.

यूआईटी आपके द्वार कार्यक्रम की हुई समीक्षा

समीक्षा बैठक के दौरान यूआईटी सचिव अरूण कुमार हसीजा ने बताया कि प्रन्यास की ओर से घर बैठे विभिन्न सुविधाओं का लाभ मिलने से शहरवासियों में खासा उत्साह है. उन्होंने बताया कि न्यास के यूआईटी आपके द्वार कार्यक्रम (डोर स्टेप डिलवरी) के तहत नामान्तरण, भवन निर्माण अनुमति, 90-ए, लीज मुक्ति प्रमाण पत्र, संयुक्तिकरण जैसे कार्यों का ऑनलाइन ही आवेदन प्राप्त कर प्रार्थी को घर बैठे ही सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है.

उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया के तहत 106 आवेदनों का निस्तारण किया जा चुका है, वहीं 131 आवेदन प्रक्रियाधीन है. हसीजा ने बताया कि डोर स्टेप डिलवरी के बाद आवेदनों की संख्या में भी वृद्धि हुई है और इससे आमजन को पारदर्शिता के साथ समय पर लाभ मिल रहा है. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में इसमें और आवश्यक सेवाओं को शामिल किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: नड्डा से राजे की मुलाकात के बाद समर्थकों के हौसले बुलंद, लेकिन 21 फरवरी को होगा पटाक्षेप

गौरतलब है कि कोरोनाकाल में आमजन के लिए अक्टूबर माह से ही यूआईटी द्वारा यह पहल शुरू की गई थी. बैठक में विभिन्न विभागीय अधिकारियों से बजट घोषणा की प्रगति, राजस्थान सम्पर्क पोर्टल, सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई व सतर्कता प्रकरण, लोक सेवा गारन्टी में प्रगति, सुनवाई का अधिकार, पीएमओ सीएमओ व गर्वनर हाउस से जुड़े प्रकरणों के निस्तारण एवं विभागीय गतिविधियों व योजनाओं की प्रगति पर समीक्षा की गई.

बैठक में एडीएम सिटी अशोक कुमार ने बताया कि अगले सप्ताह की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में वन विभाग से संबंधित मुद्दों की समीक्षा की जाएगी. उन्होंने इस संबंध में अन्य विभागों को बैठक से पूर्व वन विभाग से जुडे प्रकरणों की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.कलक्टर ने विभागवार समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं के तहत किये गये कार्यों एव जारी कार्यों की प्रगति के साथ सरकार की फ्लेगशीप योजनाओं और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.