उदयपुर: केंद्रीय मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा (Chief Election Commissioner of India) शनिवार को शहर जिंक सभागार (Hindustan Zinc Auditorium) पहुंचे. जहां शासन-प्रशासन के अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.जानकारी के अनुसार केंद्रीय मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र (Chief Election Commissioner of India) दो दिवसीय प्रवास पर उदयपुर (2 Day Visit To Udaipur) में है.
स्वर्णिम विजय वर्ष की Final तैयारी में जुटे रणबांकुरे
जिंक सभागार में संभाग के कलेक्टर और उदयपुर, प्रतापगढ़ के एसपी से चुनाव प्रक्रिया संबंधित विषय पर संवाद कर रहे हैं. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है, प्रतापगढ़ के एसपी (Pratapgarh SP) को इस बैठक में बुलाने से इसे उपचुनाव की तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है.
आगामी दिनों में वल्लभनगर (Vallabhnagar) और धरियावद विधानसभा सीट (Dhariyawad Vidhansabha Seat) पर उपचुनाव होने हैं. चुनाव आयुक्त चंद्र भूषण कुमार का चुनाव संबंधित फील्ड ऑफिसर से संवाद और कुछ मतदान केंद्रों के निरीक्षण का भी कार्यक्रम है. CEC 19 सितंबर को माउंट आबू के दौरे पर रहेंगे. 20 सितंबर को शाम 6:00 बजे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.