उदयपुर: पूनिया ने आज मंगलवार को वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव प्रचार के दौरान वहां के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क के दौरान बड़े-बुजुर्गों, माता-बहनों व युवाओं से अपील कर भाजपा प्रत्याशी हिम्मत सिंह झाला को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वल्लभनगर और धरियावद (By Election In Rajasthan) विधानसभा उपचुनाव प्रचार के दौरान पार्टी के सभी वरिष्ठ लोग पहुंचे हैं, जो चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हैं.
नामांकन से लेकर प्रचार के इस अभियान में भाजपा उम्मीदवार खेत सिंह मीणा और हिम्मत सिंह झाला को जनता का उत्साह के साथ समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है. उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में सभी 36 कौम के लोगों से हमने जनसंपर्क किया तो लोगों ने मोदी सरकार की जन-धन, आवास, उज्ज्वला, आयुष्मान इत्यादि कल्याणकारी नीतियों के प्रति अपना भरोसा जताया है. हर वर्ग मोदी सरकार की नीतियों से लाभान्वित हो रहा है. 70 वर्षों की राजनीति में देश में पहली बार बुनियादी और वैचारिक बदलाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी लेकर आए.
पूनिया ने कहा कि दूसरी तरफ कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है. बढ़ी हुई बिजली की दरें, अघोषित बिजली कटौती, सम्पूर्ण किसान कर्जमाफी, बिगड़ी हुई कानून-व्यवस्था इत्यादि प्रमुख जनहित के मुद्दे हैं, जिनको लेकर सरकार ने वादाखिलाफी की है. जिससे राजस्थान की जनता त्रस्त है और वल्लभनगर के लोग भी इससे अछूते नहीं हैं. आने वाले समय 2023 में राजस्थान से कांग्रेस हमेशा के लिए मुक्त हो जाएगी.
चुनावी प्रचार-प्रचार चरम पर...
गौरतलब है कि मेवाड़ (Mewar) की वल्लभनगर (Vallabhnagar) और धरियावद विधानसभा सीट (Dhariwad Vidhansabha Seat) पर हो रहे उपचुनाव को लेकर आज चुनावी प्रचार-प्रचार चरम पर है. सत्ता पक्ष (Congress) के साथ भाजपा (BJP) भी इन दोनों सीटों को जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसलिए भाजपा के स्टार प्रचारक (Star Campaigner) आज 26 अक्टूबर को चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए नजर आए.
ये भी पढ़ें-भाजपा विधायक गोपाल खंडेलवाल बोले- गहलोत सरकार को बचाने में हमारा हाथ, विधायक हुए ट्रोल
हालांकि, भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह पिछले दिनों से वल्लभनगर-धरियावद विधानसभा (Vallabhnagar-Dhariwad Vidhansabha Seat) क्षेत्र में हैं. अरुण सिंह के साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के अलावा कई भाजपा नेता मौजूद रहे जिन्होंने चुनावी सभाओं को संबोधित किया. दोनों ही गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. सरकार की विफलताओं का रिपोर्ट कार्ड रखे और दोनों सीटों को जिताने के लिए जनता से अपील करते हुए नजर आए.
आपको बता दें कि लंबे समय से वल्लभनगर में भाजपा जीतने में असफल साबित रही है. इसलिए इस बार एक नए युवा प्रत्याशी हिम्मत सिंह झाला (Himmat Singh Jhala) को मैदान में उतारा है.लेकिन इस बार वल्लभनगर में मुकाबला बेहद रोचक नजर आ रहा है.
28 तक उप चुनाव क्षेत्रों में रहेगा पूनिया का कैंप...
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया (BJP State President Satish Poonia) अगले 3 दिन यानी चुनाव प्रचार थमने तक उप चुनाव क्षेत्र धरियावद (Dhariwad) और वल्लभनगर (Vallabhnagar) में ही अपना डेरा डाले रखेंगे. इस दौरान पूरे चुनाव प्रचार की कमान उनके हाथों में ही रहेगी. अरुण सिंह पहले से ही डटे हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि चुनाव प्रचार थमने तक अब प्रदेश भाजपा से जुड़े तमाम प्रमुख नेता चुनावी क्षेत्रों में ही अपना पसीना बहाएंगे.