उदयपुर. भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या शनिवार को उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.
पढ़ें- जयपुर ग्रेटर नगर निगम: वादों की फेहरिस्त लम्बी... हकीकत में बदलने का इंतजार
बता दें, तेजस्वी सूर्या दो दिवसीय प्रवास पर उदयपुर पहुंचे हैं. शनिवार को वे डबोक एयरपोर्ट से रवाना होकर चित्तौड़ के किले पर घूमने जाएंगे और दोपहर बाद भगवान सांवरिया सेठ के दर्शन करेंगे. इसके बाद शाम को उदयपुर के टाउन हॉल में भारत माता की आरती के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 'आजादी अमृत महोत्सव' के तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से रविवार को गोगुंदा उदयपुर तक साईकिल यात्रा निकाली जाएगी. महोत्सव के कार्यक्रम में तेजस्वी सूर्या भी भाग लेंगे.
बता दें, देश में अमृत महोत्सव के तहत युवा मोर्चा अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है. जिसके तहत 75 कार्यकर्ताओं की ओर से प्रत्येक मंडल पर राष्ट्रगान गाया जाएगा और प्रदेश में 14 जगहों पर 75 किमी साइकिल यात्रा निकाली जाएगी.
गोगुंदा से साईकिल यात्रा में उदयपुर संभाग के कार्यकर्ता भाग लेंगे. इसके बाद के सैनिक सम्मान कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे. रविवार दोपहर 3:00 बजे बाद वे जिला कार्यसमिति की बैठक लेंगे और शाम 5:30 बजे डबोक एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.