उदयपुर. प्रदेश में वल्लभनगर और धरियाबाद विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह तीन दिवसीय प्रवास पर पहुंचे हैं. वे आज दोनों सीटों पर चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. इस बीच ईटीवी भारत से खास बातचीत में अरुण सिंह ने प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने दोनों सीट पर जीत का दावा किया. सिंह ने कहा कि देश और प्रदेश की जनता का अगर कोई विकास कर सकता है, तो वह केंद्र की मोदी सरकार है. क्योंकि कांग्रेस सिर्फ छलावे का काम करती है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस में घोर अंतर्विरोध है. ऐसे में लोगों को कहना चाहूंगा कि पिछले दो सालों का कामकाज देख लें, केंद्र की मोदी सरकार ने समय-समय पर किसानों और आम लोगों को पैसा देने का काम किया है. लेकिन राज्य की गहलोत सरकार ने इस ओर कोई काम नहीं किया है. पिछले 3 साल में गहलोत सरकार ने गरीबों के खाते में एक भी पैसा नहीं डाला है. ऐसे में उन्हें इन दोनों ही उपचुनाव में वोट मांगने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार के पास हजारों-करोड़ों रुपए हैं. प्रदेश सरकार पेट्रोल-डीजल में राहत दे सकती है, लेकिन जो लोग काम नहीं करते, वे दूसरे पर आरोप लगाते हैं.
गहलोत के मन में डर, इसलिए बार-बार कर रहे दौरा...
उन्होंने कहा कि गहलोत के मन में डर आ गया है. इसलिए बार-बार विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. दोनों ही सीटों पर उपचुनाव हारने जा रहे हैं. इसलिए इन क्षेत्रों का दौरा करने में जुटे हैं. ऐसे में एक मुख्यमंत्री बार-बार क्यों आएं. गहलोत चुनाव के लिए या फिर सत्ता बचाने के लिए ही दिल्ली जाते हैं, लेकिन पिछले 18 महीनों से कोरोना के दौरान वल्लभनगर और धरियावद के अलावा किसी भी जिले में गए हों, तो बताओ. ऐसे में कोरोना के संकट के समय में जो जनता के बीच में नहीं गया हो, उन्हें वोट मांगने का अधिकार ही नहीं है.
पढ़ें: मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल को लेकर अटकलें तेज, CM अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र से की मुलाकात
कारण...
अरुण सिंह ने कहा कि जिस दिन राजस्थान सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, उस दिन ऐसा होगा कि सरकार गई. भाजपा में सीएम के दावेदार तो एक लाख लोग हैं. भाजपा बड़ी पार्टी है. इसमें कोई भी व्यक्ति किसी भी पद पर पहुंच सकता है.