ETV Bharat / city

BJP का आरोप पत्र : सरकार पर 15 आरोप..कानून व्यवस्था फेल, बेरोजगार-किसान परेशान - Government of Rajasthan Ashok Gehlot

राजस्थान में दो सीटों वल्लभनगर और धरियावद में उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी तल्खी बढ़ती जा रही है. उदयपुर में आज भाजपा ने राज्य की अशोक गहलोत सरकार पर 15 आरोप लगाते हुए जवाब मांगे हैं.

गहलोत सरकार पर BJP का आरोप पत्र
गहलोत सरकार पर BJP का आरोप पत्र
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 5:20 PM IST

उदयपुर. राजस्थान की वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. सोमवार को भाजपा ने प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया.

पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी, सांसद सीपी जोशी के अलावा भाजपा के अन्य नेताओं ने पत्र जारी किया. पत्र के जरिये अशोक गहलोत सरकार पर 15 आरोप लगाए गए हैं. देवनानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ रही है. लेकिन गहलोत सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी कुर्सी बचाने में जुटे हैं.

जनता ठगा सा महसूस कर रही..

उन्होंने कहा कि ढाई साल में प्रदेश सरकार के काम से जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है. वल्लभनगर में विकास का काम नहीं हुआ है. पिछले ढाई साल में प्रदेश की गहलोत सरकार आपस में ही झगड़ती रही है. मुख्यमंत्री गहलोत 18 महीने तक कोरोना काल में अपने आवास पर ही रहे.

पढ़ें- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा फैसला, 7 जिलों के 3 हजार 704 गांव अभावग्रस्त घोषित

आरोप पत्र के मुख्य बिंदु

भाजपा के आरोप पत्र में कहा गया है कि कांग्रेस शासन के दौरान राजस्थान अपराधियों का गढ़ बन रहा है. महिलाओं पर अत्याचार दुष्कर्म की घटनाओं ने कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है. दलित अत्याचार में राजस्थान अव्वल बनने की ओर अग्रसर है. किसानों के ऋण माफी का झूठा वादा कर कांग्रेस सत्ता में आई, लेकिन किसान का कोई काम नहीं किया. युवाओं को रोजगार देना तो दूर, बेरोजगारी भत्ता तक नहीं दिया.

वल्लभनगर को मेनार-वाना सिंचाई परियोजना का इंतजार..

इसके अलावा वल्लभनगर के किसान आज भी 20 साल पहले कांग्रेस की ओर से की गई घोषणा मेनार-वाना सिंचाई जल परियोजना का इंतजार कर रहे हैं. योजना को धरातल पर लाने के लिए यहां से चुने गए विधायकों ने कभी प्रयास नहीं किया. वल्लभनगर के युवा पिछले 70 साल से सरकारी महाविद्यालय का इंतजार कर रहे हैं.

इनके अलावा भी कई आरोप भाजपा ने कांग्रेस पर लगाए हैं. इस दौरान चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी ने भी मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार ने जो वादे किए थे उन्हें धरातल पर उतारने में वह असफल रही है.

उदयपुर. राजस्थान की वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. सोमवार को भाजपा ने प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया.

पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी, सांसद सीपी जोशी के अलावा भाजपा के अन्य नेताओं ने पत्र जारी किया. पत्र के जरिये अशोक गहलोत सरकार पर 15 आरोप लगाए गए हैं. देवनानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ रही है. लेकिन गहलोत सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी कुर्सी बचाने में जुटे हैं.

जनता ठगा सा महसूस कर रही..

उन्होंने कहा कि ढाई साल में प्रदेश सरकार के काम से जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है. वल्लभनगर में विकास का काम नहीं हुआ है. पिछले ढाई साल में प्रदेश की गहलोत सरकार आपस में ही झगड़ती रही है. मुख्यमंत्री गहलोत 18 महीने तक कोरोना काल में अपने आवास पर ही रहे.

पढ़ें- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा फैसला, 7 जिलों के 3 हजार 704 गांव अभावग्रस्त घोषित

आरोप पत्र के मुख्य बिंदु

भाजपा के आरोप पत्र में कहा गया है कि कांग्रेस शासन के दौरान राजस्थान अपराधियों का गढ़ बन रहा है. महिलाओं पर अत्याचार दुष्कर्म की घटनाओं ने कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है. दलित अत्याचार में राजस्थान अव्वल बनने की ओर अग्रसर है. किसानों के ऋण माफी का झूठा वादा कर कांग्रेस सत्ता में आई, लेकिन किसान का कोई काम नहीं किया. युवाओं को रोजगार देना तो दूर, बेरोजगारी भत्ता तक नहीं दिया.

वल्लभनगर को मेनार-वाना सिंचाई परियोजना का इंतजार..

इसके अलावा वल्लभनगर के किसान आज भी 20 साल पहले कांग्रेस की ओर से की गई घोषणा मेनार-वाना सिंचाई जल परियोजना का इंतजार कर रहे हैं. योजना को धरातल पर लाने के लिए यहां से चुने गए विधायकों ने कभी प्रयास नहीं किया. वल्लभनगर के युवा पिछले 70 साल से सरकारी महाविद्यालय का इंतजार कर रहे हैं.

इनके अलावा भी कई आरोप भाजपा ने कांग्रेस पर लगाए हैं. इस दौरान चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी ने भी मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार ने जो वादे किए थे उन्हें धरातल पर उतारने में वह असफल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.