ETV Bharat / city

आबकारी निरोधक दल की कार्रवाई, 4750 लीटर वॉश और तीन भट्टियां नष्ट - illigal liquor

आबकारी निरोधक दल ने अभियान चलाकर कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के 4750 लीटर वाश व तीन भट्टियां नष्ट कर दीं. मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है.

आबकारी निरोधक दल , 4750 लीटर वॉश,  अवैध शराब, anti-excise team, 4750 liter wash, Udaipur News
आबकारी निरोधक दल की कार्रवाई
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 11:03 PM IST

उदयपुर. अवैध शराब को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी निरोधक दल के अभियान में टीम ने कार्रवाई करते हुए 4750 लीटर वाश व तीन भट्टियां नष्ट कर दीं. मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है.

आबकारी आयुक्त डॉ. जोगाराम के निर्देश पर अवैध हथकढ़ शराब निर्माण व भण्डारण के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत उदयपुर जिला आबकारी निरोधक दल की ओर से लगातार कार्रवाइयां जारी हैं. आबकारी निरोधक दल के सहायक आबकारी अधिकारी अजय जैन के नेतृत्व में बुधवार को ढिकली स्थित हकदर पहाड़ी क्षेत्र में दबिश दी गई. इस दौरान बरसाती नाले के समीप विभिन्न स्थानों पर अवैध हथकढ़ शराब बनाने के मकसद से कुल 95 प्लास्टिक ड्रमों में करीब 4750 लीटर वाश उत्तेजित अवस्था में बरामद की गई जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया.

पढ़ें: सोने की आड़ में नकली जेवर बेचने वाली गैंग का पर्दाफाश, दो बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े

कार्रवाई के दौरान मौके पर ढिकली निवासी दिनेश भट्टी चलाते हुए दिखाई दिया जो जाप्ते को आता देख पहाड़ियों की ओर भाग गया. उसके विरुद्ध आबकारी थाना गिरवा में प्रकरण दर्ज करते हुए गिरफ्तारी के प्रयास जारी है. कार्रवाई के दौरान तीन अन्य भट्टियों को मौके पर ही नष्ट किया गया. आबकारी थाना गिरवा के प्रहराधिकारी नाथू सिंह के साथ गिरवा व उदयपुर शहर के आबकारी थाने का जाब्ता कार्रवाई में सम्मिलित रहा.

उदयपुर. अवैध शराब को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी निरोधक दल के अभियान में टीम ने कार्रवाई करते हुए 4750 लीटर वाश व तीन भट्टियां नष्ट कर दीं. मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है.

आबकारी आयुक्त डॉ. जोगाराम के निर्देश पर अवैध हथकढ़ शराब निर्माण व भण्डारण के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत उदयपुर जिला आबकारी निरोधक दल की ओर से लगातार कार्रवाइयां जारी हैं. आबकारी निरोधक दल के सहायक आबकारी अधिकारी अजय जैन के नेतृत्व में बुधवार को ढिकली स्थित हकदर पहाड़ी क्षेत्र में दबिश दी गई. इस दौरान बरसाती नाले के समीप विभिन्न स्थानों पर अवैध हथकढ़ शराब बनाने के मकसद से कुल 95 प्लास्टिक ड्रमों में करीब 4750 लीटर वाश उत्तेजित अवस्था में बरामद की गई जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया.

पढ़ें: सोने की आड़ में नकली जेवर बेचने वाली गैंग का पर्दाफाश, दो बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े

कार्रवाई के दौरान मौके पर ढिकली निवासी दिनेश भट्टी चलाते हुए दिखाई दिया जो जाप्ते को आता देख पहाड़ियों की ओर भाग गया. उसके विरुद्ध आबकारी थाना गिरवा में प्रकरण दर्ज करते हुए गिरफ्तारी के प्रयास जारी है. कार्रवाई के दौरान तीन अन्य भट्टियों को मौके पर ही नष्ट किया गया. आबकारी थाना गिरवा के प्रहराधिकारी नाथू सिंह के साथ गिरवा व उदयपुर शहर के आबकारी थाने का जाब्ता कार्रवाई में सम्मिलित रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.