उदयपुर. देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयन्ती वर्ष आयोजनों की कड़ी में मंगलवार को शहीद दिवस के अवसर पर अहिंसा रैली निकाली गई. जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. शहीद स्मारक पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, अमर शहीद भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रख शहीदों के बलिदान को नमन किया गया. कार्यक्रम के दौरान कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने का पूरा ध्यान रखा गया.
उमड़ा देशभक्ति का जज्बा
देशभक्ति गीतों के साथ रैली में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु के पोस्टर और देशभक्ति से ओत-प्रोत बैनर देखकर हर किसी के दिल में देशभक्ति का जज्बा उमड़ पड़ा. मार्ग में कई जगहों पर रैली पर पुष्प वर्षा की गई.
कलेक्टर चेतन देवड़ा ने बताया कि देश की आजादी के लिए कई लोगों ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए, वंदे मातरम् बोलते हुए फांसी के फंदे को चूमा. उन महान सपूतों भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु जैसे अमर शहीदों के बलिदान का ही परिणाम है कि आज हम स्वतंत्रता का सुख ले पा रहे हैं.
पढ़ें- सड़क हादसा: प्राइवेट बस की चपेट में आने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 1 मासूम की हालत गंभीर
रैली में एसपी डॉ. राजीव पचार, नगर निगम आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक पंकज शर्मा, एडीएम सिटी अशोक कुमार संगठनों के प्रतिनिधि और शहर के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया.
बाड़मेर में छात्र छात्राओं ने निकाली अंहिसा यात्रा
बाड़मेर के सिवाना कस्बे में मंगलवार को सांय 6 बजे से 6.45 बजे तक विभिन्न विद्यालयों के छात्र- छात्रओं की ओर से अम्बेडकर सर्कल से गांधी चौक तक अंहिसा यात्रा निकाली गई. अहिंसा यात्रा में छात्र-छात्राओं के हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडे और तख्तियां लेकर देशभक्ति और स्वतंत्रता की भावना को जागृत करने और अमर शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेने के संदेश दिए. इस मौके पर उपस्थित सभी ने शहीदों को श्रद्धांजलि देकर 2 मिनट का मौन धारण किया गया.