ETV Bharat / city

उदयपुर: एयरफोर्स ने एअरलिफ्ट कर टैंकर को भेजा जामनगर, ऑक्सीजन भरकर सड़क मार्ग से आएगा - oxygen shortage

उदयपुर में इंडियन एयरफोर्स ने मोर्चा संभाल लिया. लगातार मंडराते ऑक्सीजन संकट के बीच उदयपुर में इंडियन एयरफोर्स ने अपनी भूमिका अदा करते हुए एयरफोर्स के मालवाहक विमान c-70 के ऑक्सीजन का खाली टैंकर को जामनगर के लिए उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट से रवाना किया. जामनगर से लिक्विड ऑक्सीजन भरकर टैंकर बुधवार को सड़क मार्ग से उदयपुर आएगा.

udaipur news,  rajasthan news
उदयपुर: एयरफोर्स ने एअरलिफ्ट कर टैंकर को भेजा जामनगर, ऑक्सीजन भरकर सड़क मार्ग से आएगा
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 12:28 AM IST

उदयपुर. देश और प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण तेज गति से अपने पांव पसार रहा है. इस बीच प्रदेश में ऑक्सीजन को लेकर छिड़ी सियासत के बीच में मंगलवार को उदयपुर में इंडियन एयरफोर्स ने मोर्चा संभाल लिया. लगातार मंडराते ऑक्सीजन संकट के बीच उदयपुर में इंडियन एयरफोर्स ने अपनी भूमिका अदा करते हुए एयरफोर्स के मालवाहक विमान c-70 के ऑक्सीजन का खाली टैंकर को जामनगर के लिए उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट से रवाना किया.

पढ़ें: Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 16089 नए मामले, अब तक सबसे ज्यादा 121 मरीजों की मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार जामनगर से लिक्विड ऑक्सीजन भरकर टैंकर बुधवार को सड़क मार्ग से उदयपुर आएगा. इससे पहले रविवार को भी भारतीय वायुसेना का मालवाहक गजराज विमान लेक सिटी उदयपुर से खाली ऑक्सीजन टैंकर लेकर जामनगर पहुंचा था. प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस बीच उदयपुर में बढ़ते संक्रमण के लेकर जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा लगातार मुस्तैदी से कदम उठाए जा रहे हैं. लेकिन अभी भी कुछ लोगों की लापरवाही लगातार बनी हुई है. पुलिस प्रशासन द्वारा बिना मास्क सोशल डिस्टेंसिंग के बाहर घूम रहे लोगों पर चालान बनाए जा रहे हैं. उदयपुर में मंगलवार को 881 कोरोना संक्रमित व्यक्ति सामने आए.

घर-घर हो रहा है सर्वे

जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण रोकने के लिए पूरे जिले में घर-घर सर्वे करवाया जा रहा है. जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया है कि अगले पांच दिनों में सर्वे कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने उदयपुर शहर में डोर-टू-डोर सर्वे के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) अशोक कुमार तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जिला परिषद सीईओ डॉ. मंजू को प्रभारी अधिकारी बनाया है. जिला कलेक्टर ने डोर-टू-डोर सर्वे की गति बढ़ाने के लिए शिक्षकों, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी को भी सर्वे कार्य में शामिल करने के निर्देश दिए हैं.

ग्रामीण क्षेत्रों में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, सहायिका आदि की मदद से यह सर्वे किया जाएगा. कलेक्टर ने जिले के सभी उप-जिला अस्पतालों, सीएचसी तथा पीएचसी प्रभारियों को कोरोना संक्रमण नियंत्रित करने के लिए लोगों को तुरंत चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. ऐसे कोरोना संक्रमित जिन्हें मेडिकल ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं है, उन्हें ये मेडिकल किट बांटे जाएंगे.

उदयपुर. देश और प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण तेज गति से अपने पांव पसार रहा है. इस बीच प्रदेश में ऑक्सीजन को लेकर छिड़ी सियासत के बीच में मंगलवार को उदयपुर में इंडियन एयरफोर्स ने मोर्चा संभाल लिया. लगातार मंडराते ऑक्सीजन संकट के बीच उदयपुर में इंडियन एयरफोर्स ने अपनी भूमिका अदा करते हुए एयरफोर्स के मालवाहक विमान c-70 के ऑक्सीजन का खाली टैंकर को जामनगर के लिए उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट से रवाना किया.

पढ़ें: Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 16089 नए मामले, अब तक सबसे ज्यादा 121 मरीजों की मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार जामनगर से लिक्विड ऑक्सीजन भरकर टैंकर बुधवार को सड़क मार्ग से उदयपुर आएगा. इससे पहले रविवार को भी भारतीय वायुसेना का मालवाहक गजराज विमान लेक सिटी उदयपुर से खाली ऑक्सीजन टैंकर लेकर जामनगर पहुंचा था. प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस बीच उदयपुर में बढ़ते संक्रमण के लेकर जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा लगातार मुस्तैदी से कदम उठाए जा रहे हैं. लेकिन अभी भी कुछ लोगों की लापरवाही लगातार बनी हुई है. पुलिस प्रशासन द्वारा बिना मास्क सोशल डिस्टेंसिंग के बाहर घूम रहे लोगों पर चालान बनाए जा रहे हैं. उदयपुर में मंगलवार को 881 कोरोना संक्रमित व्यक्ति सामने आए.

घर-घर हो रहा है सर्वे

जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण रोकने के लिए पूरे जिले में घर-घर सर्वे करवाया जा रहा है. जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया है कि अगले पांच दिनों में सर्वे कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने उदयपुर शहर में डोर-टू-डोर सर्वे के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) अशोक कुमार तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जिला परिषद सीईओ डॉ. मंजू को प्रभारी अधिकारी बनाया है. जिला कलेक्टर ने डोर-टू-डोर सर्वे की गति बढ़ाने के लिए शिक्षकों, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी को भी सर्वे कार्य में शामिल करने के निर्देश दिए हैं.

ग्रामीण क्षेत्रों में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, सहायिका आदि की मदद से यह सर्वे किया जाएगा. कलेक्टर ने जिले के सभी उप-जिला अस्पतालों, सीएचसी तथा पीएचसी प्रभारियों को कोरोना संक्रमण नियंत्रित करने के लिए लोगों को तुरंत चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. ऐसे कोरोना संक्रमित जिन्हें मेडिकल ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं है, उन्हें ये मेडिकल किट बांटे जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.