उदयपुर. भींडर कस्बे में रविवार देर शाम अधिवक्ता पर हुई फायरिंग के बाद सोमवरा को बार एसोसिएशन की ओर से जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया. जिसमें वकीलों ने फायरिंग करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
दरअसल, कस्बे में अधिवक्ता मोहम्मद फारूक पर असामाजिक तत्वों ने फायरिंग कर दी, जिसमें अधिवक्ता घायल हो गये. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए एम.बी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया. इस घटना के विरोध में उदयपुर बार एसोसिएशन के अधिवक्ता जिला पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
पढ़ें: उदयपुर: अस्पताल के बाहर वकील पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बदमाश फरार
उदयपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष की माने तो जिस तरह से भींडर में हुई फायरिंग में अधिवक्ता घायल हुए हैं. उसे देख कर ये कहना गलत नहीं होगा कि जब अधिवक्ता ही देश में सुरक्षित नहीं है तो आमजन कैसे सुरक्षित रहेगें. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष शर्मा ने बताया कि अगर पुलिस की ओर से जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, तो बार एसोसिएशन की ओर से कडे़ कदम उठाए जाएगें