उदयपुर. शहर को स्मार्ट सिटी बनाने का दावा किया जा रहा है, लेकिन बीते कुछ दिनों में उदयपुर में हुई बारिश के बाद शहर की सड़कें पूरी तरह उधर चुकी है. शासन प्रशासन को इस ओर ध्यान नहीं दे रहा और अब इसका खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ रहा है.
उदयपुर में इन दिनो टूटी सड़के शहरोवासियों के लिये बड़ी परेशानी का सबब बनी हुई है. शहर के बहुत से क्षेत्रों में सड़को की हालत बेहद खराब हैं. जिसके चलते वाहन चालकों को कई बार हादसो का शिकार होना पड़ता है.
ये पढ़ें: छात्रसंघ चुनाव 2019: सुखाड़िया विश्वविद्यालय में NSUI ने सभी पदों पर घोषित किए उम्मीदवार
बता दें कि उदयपुर के उपनगरिय क्षेत्र हिरणमगरी में प्रतिदिन हजारों वाहनो की आवाजाही रहती हैं. लेकिन वहां मुख्य सड़क ही बदहाल स्थिति में है. सड़क पर इतने गड्डे है कि वाहनचालक अब मजबुरी में ही इस रास्ते से गुजरते है.
इस पूरे मसले पर नगर निगम और यूआईटी के अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहें. हैं वहीं उदयपुर के महापौर ने भी चुप्पी साध रखी है. वहीं, जनता इस पूरे गैर जिम्मेदाराना रवैया के चलते खासी परेशान हो रही है.
ये पढ़ें: बारिश के साइड इफेक्ट: जगदीश चौक में गिरा जर्जर मकान
उदयपुर के विधायक गुलाबचंद कटारिया प्रदेश दौरे के चलते उदयपुर पर ध्यान नहीं दे रहें है. वहीं विपक्ष जनता की आवाज उठाने में पूरी तरह नाकामयाब साबित हो रहा है. ऐसे में अब देखना होगा आम जनता को इस समस्या से कब निजात मिल पाती है.