उदयपुर. निरीक्षण के दौरान सूत्रकार ने कारागृह में निरुद्ध सजायाब व विचाराधीन बंदीगण के संबंध में राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 के संबंध में जारी दिशा निर्देशों की पालना संबंधी जानकारी ली.
केंद्रीय कारागृह में बनाये गये कोरोना आईसोलेशन वार्ड और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान बंदियों को प्रदान की जाने वाली मेडिकल सुविधाओं, दवाइयों की उपलब्धता एवं कोविड टेस्ट की स्थिति के संबंध में जानकारी संकलित की.
प्राधिकरण सचिव ने केंद्रीय कारागृह के अधीक्षक राजेन्द्र कुमार को कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों की पालना के निर्देश दिए. बंदियों को कोरोना महामारी संक्रमण की दूसरी लहर से बचाने हेतु कोविड-19 वैक्सीनेशन के लाभ बताते हुए जागरूक किया.
इसके साथ ही बंदीगण को निःशुल्क विधिक सहायता के पैनल अधिवक्तागण के माध्यम से जमानत प्रार्थना पार्थना पत्र दाखिल करने के लिए चिह्नीत किया गया. ऐसे बंदीगण जो पैरोल के लिए पात्र है उनका भी चिह्नीकरण किया गया.