उदयपुर. फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत गुरुवार को उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंची. एयरपोर्ट पर प्रशंसकों ने कंगना का स्वागत किया. कंगना एयरपोर्ट से होटल लेक पैलेस के लिए रवाना हो गयी. बताया जा रहा है कि कंगना रनौत कल 2 अप्रैल को अंबिका मंदिर में माता के दर्शन करने जायेंगी. कंगना जब भी उदयपुर आती है तो अपनी आराध्य देवी माता अंबिका के दर्शन के लिए जरूर जाती है.
पढे़ं: उपचुनाव में RLP कांग्रेस की 'B' टीम के रूप में काम कर रही है: रामलाल शर्मा
कंगना ने अपने उदयपुर पहुंचने की जानकारी इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करके दी. जिसमें उन्होंने लिखा कि Enroute udaipur... to meet my most special person. कंगना को उदयपुर खासा पसंद है. उनके भाई अक्षत की शादी भी उदयपुर में ही हुई थी. तब उनके परिवार और चाहने वालों ने उदयपुर में काफी समय बिताया था. उनके भाई की शादी की सभी रश्में द लीला पैलेस में संपन्न हुई थी. तब उनके परिवार के सभी लोगों ने शादी के बाद माता रानी के दर्शन किए थे.
कंगना की आने वाली फिल्म तेजस की शूटिंग भी राजस्थान में ही हुई है. हाल ही में अनाउंस हुए 67वें राष्ट्रीय पुरस्कारों में भी कंगना को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड मिला था. यह अवॉर्ड कंगना को 'पंगा' और 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' के लिए दिया गया था.