ETV Bharat / city

उदयपुर पहुंची एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया खास मैसेज... - कंगना रनौत लेटेस्ट फिल्म

एक्ट्रेस कंगना रनौत गुरुवार को उदयपुर पहुंची. एयरपोर्ट पर प्रशंसकों ने कंगना का जमकर स्वागत किया. बताया जा रहा है कि कंगना उदयपुर अंबिका माता के दर्शन करने के लिए आई हैं. हाल ही में कंगना ने राजस्थान में अपनी अपकमिंग फिल्म तेजस की शूटिंग पूरी की है.

kangana ranaut,  kangana ranaut reaches udaipur
उदयपुर पहुंची एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया खास मैसेज
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 5:48 PM IST

उदयपुर. फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत गुरुवार को उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंची. एयरपोर्ट पर प्रशंसकों ने कंगना का स्वागत किया. कंगना एयरपोर्ट से होटल लेक पैलेस के लिए रवाना हो गयी. बताया जा रहा है कि कंगना रनौत कल 2 अप्रैल को अंबिका मंदिर में माता के दर्शन करने जायेंगी. कंगना जब भी उदयपुर आती है तो अपनी आराध्य देवी माता अंबिका के दर्शन के लिए जरूर जाती है.

पढे़ं: उपचुनाव में RLP कांग्रेस की 'B' टीम के रूप में काम कर रही है: रामलाल शर्मा

कंगना ने अपने उदयपुर पहुंचने की जानकारी इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करके दी. जिसमें उन्होंने लिखा कि Enroute udaipur... to meet my most special person. कंगना को उदयपुर खासा पसंद है. उनके भाई अक्षत की शादी भी उदयपुर में ही हुई थी. तब उनके परिवार और चाहने वालों ने उदयपुर में काफी समय बिताया था. उनके भाई की शादी की सभी रश्में द लीला पैलेस में संपन्न हुई थी. तब उनके परिवार के सभी लोगों ने शादी के बाद माता रानी के दर्शन किए थे.

कंगना की आने वाली फिल्म तेजस की शूटिंग भी राजस्थान में ही हुई है. हाल ही में अनाउंस हुए 67वें राष्ट्रीय पुरस्कारों में भी कंगना को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड मिला था. यह अवॉर्ड कंगना को 'पंगा' और 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' के लिए दिया गया था.

उदयपुर. फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत गुरुवार को उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंची. एयरपोर्ट पर प्रशंसकों ने कंगना का स्वागत किया. कंगना एयरपोर्ट से होटल लेक पैलेस के लिए रवाना हो गयी. बताया जा रहा है कि कंगना रनौत कल 2 अप्रैल को अंबिका मंदिर में माता के दर्शन करने जायेंगी. कंगना जब भी उदयपुर आती है तो अपनी आराध्य देवी माता अंबिका के दर्शन के लिए जरूर जाती है.

पढे़ं: उपचुनाव में RLP कांग्रेस की 'B' टीम के रूप में काम कर रही है: रामलाल शर्मा

कंगना ने अपने उदयपुर पहुंचने की जानकारी इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करके दी. जिसमें उन्होंने लिखा कि Enroute udaipur... to meet my most special person. कंगना को उदयपुर खासा पसंद है. उनके भाई अक्षत की शादी भी उदयपुर में ही हुई थी. तब उनके परिवार और चाहने वालों ने उदयपुर में काफी समय बिताया था. उनके भाई की शादी की सभी रश्में द लीला पैलेस में संपन्न हुई थी. तब उनके परिवार के सभी लोगों ने शादी के बाद माता रानी के दर्शन किए थे.

कंगना की आने वाली फिल्म तेजस की शूटिंग भी राजस्थान में ही हुई है. हाल ही में अनाउंस हुए 67वें राष्ट्रीय पुरस्कारों में भी कंगना को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड मिला था. यह अवॉर्ड कंगना को 'पंगा' और 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' के लिए दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.