उदयपुर. शहर के किलबा इलाके में पिछले दिनों एक कार के पीछे कुत्ते को बांधकर ले जाया जा रहा था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया. ऐसे में उदयपुर पुलिस ने कार के पीछे कुत्ते को बांध कर ले जा रहे व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत की गई है. वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस सर्तक हुई.
जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम बाबू खान है. उसने बताया कि उसके गैरेज के बाहर आवारा कुत्ते का शव मिला और उसे जंगल में डिस्पोज करने के लिए कार के पीछे बांधकर ले जा रहा था. उसी वक्त किसी ने वीडियो शूट किया. हालांकि, कुछ स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि घटना के समय कुत्ता जीवित था.
पढ़ेंः गोविंद सिंह के अनुभव को पार्टी उपयोग में लेना चाहती हैः गुलाबचंद कटारिया
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुत्ते के पोस्टमार्टम से पता चला है कि कुत्ते की मौत चोट से हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि कुत्ते की मौत ट्रॉमा और सेप्टीसीमिया से हुई थी. जो उसे कार के पीछे खींचने के कारण हुआ था. वहीं इस पूरे मामले के आरोपी बाबू खान पर भारतीय दंड संहिता की धारा 429 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.