उदयपुर. जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का क्रम शनिवार को भी जारी रहा. उदयपुर में शनिवार को कोरोना वायरस से ग्रसित 67 संक्रमित मरीज सामने आए, जिसके बाद में उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2276 के आंकड़े पर पहुंच गई है.
बता दें कि शनिवार को संक्रमित मरीजों में से 13 कोरोना फाइटर थे, जबकि 8 प्रवासी और अन्य पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में आने वाले लोग थे. इन सभी मरीजों को चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है, तो साथ ही इन सभी के नजदीकी संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी जांच शुरू कर दी गई है.
जिले में लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों के आंकड़े को देखते हुए चिकित्सा विभाग द्वारा शहर में एक बार फिर डोर-टू-डोर सर्वे शुरू करवाया जाएगा. वहीं अब उदयपुर में 15 स्थानों पर कोरोना वायरस जांच शिविर लगाए जा रहे हैं.
उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि शनिवार रात तक उदयपुर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2276 तक पहुंच गया है. वहीं में अब तक 1724 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 1656 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. ऐसे में उदयपुर में अब कोरोना वायरस के 522 केस ही एक्टिव हैं.