ETV Bharat / city

कोरोना गाइडलाइन को लेकर प्रशासन सख्त, 6 व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को आगामी आदेश सील - कोरोना को लेकर व्यवसायिक प्रतिष्ठान सील

उदयपुर में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. जिसको देखते हुए जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा के आदेश पर प्रशासन की टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए रविवार को कुल छह व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को आगामी आदेश तक के लिए सील कर दिया गया है.

कोरोना को लेकर व्यवसायिक प्रतिष्ठान सील, Business establishment sealed for Corona
कोरोना को लेकर व्यवसायिक प्रतिष्ठान सील
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 10:21 AM IST

उदयपुर. शहर में कोविड संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बावजूद सार्वजनिक स्थानों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क नहीं पहनने की लापरवाही पर आखिरकार प्रशासन को सख्ती अपनानी पड़ी. जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा के आदेश पर प्रशासन की टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए रविवार को कुल छह व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को आगामी आदेश तक के लिए सील कर दिया गया है.

इनमें शास्त्री सर्किल स्थित वी-मार्ट और डोमिनोज पिज्जा, बापू बाजार बैंक तिराहा स्थित आर के फास्ट फूड मार्ट, और ईट आउट रेस्टोरेंट, सुखाड़िया सर्किल स्थित भोलेनाथ चाट भंडार और डंगवाल चाट भंडार को सीज कर दिया गया है.

पढ़ें- झालावाड़: भील समाज ने मांगा एसटी में 6% अलग से आरक्षण...एनएच 52 किया जाम, सरकार को चेतावनी

एक दिन पहले समझाया, फिर भी नहीं माने

अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) अशोक कुमार ने बताया कि शनिवार को ही सुखाड़िया सर्किल पर स्थित दुकानदारों से समझाइश की गई थी और चालान भी बनाए गए थे. शहर में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. ग्राहकों से कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करवाना भी दुकानदारों की जिम्मेदारी है, लेकिन इसके बावजूद रविवार को कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई जा रही थी. इसलिए सुखाड़िया सर्किल स्थित भोलेनाथ चाट भंडार और डंगवाल चाट भंडार को आगामी आदेश तक के लिए सीज किया गया है. प्रशासन की यह अपील है कि हर व्यक्ति कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करें.

वी-मार्ट में पैर रखने तक की जगह नहीं थी

तहसीलदार गिर्वा युवराज कौशिक ने बताया कि शास्त्री सर्किल स्थित वी-मार्ट और डोमिनोज पिज्जा में जब पहुंचे तो वहां पैर रखने तक की जगह नहीं थी. मास्क भी बहुत कम लोगों ने लगा रखे थे. बार-बार समझाइश के बावजूद यहां कोरोना प्रोटोकॉल की पालना नहीं की जा रही थी. ऐसे में एसडीएम सौम्या झा के निर्देश पर दोनों प्रतिष्ठानों को अग्रिम आदेश तक के लिए सीज किया गया है.

पढ़ें- उपचुनाव का रण : RLP ने लगाए विधानसभावार प्रभारी और सह प्रभारी

पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी रहे मौजूद

कलेक्टर चेतन देवड़ा के आदेश पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) अशोक कुमार, गिर्वा उपखंड अधिकारी सौम्या झा, बड़गांव उपखंड अधिकारी अपर्णा गुप्ता के नेतृत्व में प्रशासन की टीमों ने कार्यवाही को अंजाम दिया। कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला, पुलिस उप अधीक्षक महेंद्र पारीक, हाथीपोल थानाधिकारी गोपाल चंदेल, अंबामाता थानाधिकारी सुनील टेलर भी उपस्थित थे.

उदयपुर. शहर में कोविड संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बावजूद सार्वजनिक स्थानों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क नहीं पहनने की लापरवाही पर आखिरकार प्रशासन को सख्ती अपनानी पड़ी. जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा के आदेश पर प्रशासन की टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए रविवार को कुल छह व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को आगामी आदेश तक के लिए सील कर दिया गया है.

इनमें शास्त्री सर्किल स्थित वी-मार्ट और डोमिनोज पिज्जा, बापू बाजार बैंक तिराहा स्थित आर के फास्ट फूड मार्ट, और ईट आउट रेस्टोरेंट, सुखाड़िया सर्किल स्थित भोलेनाथ चाट भंडार और डंगवाल चाट भंडार को सीज कर दिया गया है.

पढ़ें- झालावाड़: भील समाज ने मांगा एसटी में 6% अलग से आरक्षण...एनएच 52 किया जाम, सरकार को चेतावनी

एक दिन पहले समझाया, फिर भी नहीं माने

अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) अशोक कुमार ने बताया कि शनिवार को ही सुखाड़िया सर्किल पर स्थित दुकानदारों से समझाइश की गई थी और चालान भी बनाए गए थे. शहर में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. ग्राहकों से कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करवाना भी दुकानदारों की जिम्मेदारी है, लेकिन इसके बावजूद रविवार को कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई जा रही थी. इसलिए सुखाड़िया सर्किल स्थित भोलेनाथ चाट भंडार और डंगवाल चाट भंडार को आगामी आदेश तक के लिए सीज किया गया है. प्रशासन की यह अपील है कि हर व्यक्ति कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करें.

वी-मार्ट में पैर रखने तक की जगह नहीं थी

तहसीलदार गिर्वा युवराज कौशिक ने बताया कि शास्त्री सर्किल स्थित वी-मार्ट और डोमिनोज पिज्जा में जब पहुंचे तो वहां पैर रखने तक की जगह नहीं थी. मास्क भी बहुत कम लोगों ने लगा रखे थे. बार-बार समझाइश के बावजूद यहां कोरोना प्रोटोकॉल की पालना नहीं की जा रही थी. ऐसे में एसडीएम सौम्या झा के निर्देश पर दोनों प्रतिष्ठानों को अग्रिम आदेश तक के लिए सीज किया गया है.

पढ़ें- उपचुनाव का रण : RLP ने लगाए विधानसभावार प्रभारी और सह प्रभारी

पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी रहे मौजूद

कलेक्टर चेतन देवड़ा के आदेश पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) अशोक कुमार, गिर्वा उपखंड अधिकारी सौम्या झा, बड़गांव उपखंड अधिकारी अपर्णा गुप्ता के नेतृत्व में प्रशासन की टीमों ने कार्यवाही को अंजाम दिया। कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला, पुलिस उप अधीक्षक महेंद्र पारीक, हाथीपोल थानाधिकारी गोपाल चंदेल, अंबामाता थानाधिकारी सुनील टेलर भी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.