उदयपुर. लेक सिटी में कोरोना संक्रमण का खतरा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. चिकित्सा विभाग की ओर से आई रिपोर्ट में बुधवार को कोरोना के 37 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1760 हो गई है. जानकारी के अनुसार बुधवार को मिले संक्रमित मरीजों में से 24 मरीज ऐसे थे जो पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में थे, जबकि 2 प्रवासी और 11 कोरोना वॉरियर्स संक्रमित पाए गए हैं.
इन सभी संक्रमित मरीजों को चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही इन सभी के संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. साथ ही उनकी भी कोरोना जांच शुरू कर दी गई है.
उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि शहर में लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों में से अधिकतर पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में आए लोग हैं. ऐसे में अब हमें कोरोना से और अधिक सावधान और सचेत रहने की जरूरत है.
पढ़ें: चूरू में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 738
वहीं बुधवार को एक बार फिर उदयपुर कलेक्टर ने बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर आला अधिकारियों की बैठक ली है. जिसमें शहर में रैडम सैंपलिंग को लेकर भी चर्चा की गई है. बैठक में शहर के विभिन्न इलाकों में एक बार फिर से चिकित्सा विभाग की ओर से रैंडम सैंपलिंग की जाएगी.
राजस्थान में कोरोना अपडेट…
राजस्थान में कोरोना वायरस का प्रकोप दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार की सुबह 10.30 बजे की रिपोर्ट में 595 नए पॉजिटिव केस के साथ दिन की शुरुआत हुई. वहीं 10 कोरोना संक्रमितों की मौत भी दर्ज की गई. जिसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 55,482 हो गया.