उदयपुर. जिले में लगातार कोरोना के मामले आए दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. एक बार फिर कोरोना के 32 नए मामले सामने आए है. जिसके बाद जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की ओर से आवश्यक दिशा निर्देश के साथ ही जांच शुरू कर दी गई है. बता दें कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए चिकित्सा विभाग ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मास्क पहने की अपील कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग लापरवाही बरतते हुए शहर में बिना मास के लगाए ही घूमते हुए दिखाई पड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: सकरात्मक परिणाम: जागरुकता अभियान से प्रेरित होकर सास ने सरपंच बहू का उठाया घूंघट
मालूम हो कि देश और प्रदेश में तेज गति से कोरोना फिर से अपने पांव पसारना शुरू कर दिया है. जिसको देखते हुए जिला कलेक्टर ने पिछले दिनों लिए एक बैठक के बाद आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे. इसके साथ ही सैंपलों की भी संख्या बढ़ाने को लेकर कहा था. वहीं दूसरी तरफ लोगों से कोरोना वैक्सीन एशियन करवाने को लेकर भी जानकारी दी थी. इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने लोगों से कहा कि बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग अवश्य करें और कोरोना वैक्सीनेशन के बाद भी सावधानियां बरतें.
पर्यावरण संरक्षण कार्यशाला का आयोजन
जिले के राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में महात्मा गांधी के जन्म शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम श्रृंखला के क्रम में आयोजित दो दिवसीय पर्यावरण संरक्षण कार्यशाला आयोजित की जा रही है. बता दें कि इस कार्यशाला के दौरान विशेषक ने राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनों इकाइयों की स्वयं सेविकाओं की रद्दी कागज से हैंडमेड पेपर और आटे पीस बनाया जाएगा.