उदयपुर. झीलों के शहर उदयपुर में कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों की संख्या में दिनों दिन इजाफा देखने को मिल रहा है. उदयपुर में शनिवार को कोरोना वायरस से ग्रसित 30 संक्रमित मरीज मिले, जिसके बाद में उदयपुर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1334 के आंकड़े पर पहुंच गई है.
उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि शहर में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में आम जनता को और अधिक सावधान और सजग रहने की जरूरत है. खराड़ी ने कहा कि सभी संक्रमित मरीजों को कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही उनके नजदीकी संपर्क में आए लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.
पढ़ें- कोटा में चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने VC के जरिए प्लाज्मा थेरेपी बैंक का किया उद्घाटन
बता दें कि उदयपुर में पिछले कुछ दिनों से औसतन 20 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज प्रतिदिन सामने आ रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से उदयपुर के वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के भंडार में 7 दिन का कर्फ्यू भी लगा दिया है. उदयपुर में शनिवार शाम तक कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1334 के आंकड़े पर पहुंच गई है. जबकि इनमें से 1015 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं इनमें से 997 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. ऐसे में शनिवार तक उदयपुर में कोरोनावायरस के 305 केस ही एक्टिव बचे हैं.