उदयपुर. जिला पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते 29 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके पास से 2 लाख 87 हजार रुपए और 42 मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं.
कोरोना संक्रमण की वजह से लगे लॉकडाउन में लोगों के धंधे खत्म हो गए हैं. ऐसे में आपराधिक गतिविधियों में भी वृद्धि हुई है. पुलिस को सूचना मिली की रीको कलड़वास स्थित होटल में 20 से 30 लोग जुआ खेल रहे हैं. सूचना पर थानाधिकारी रामसुमेर और हिरण मगरी थाने का जाप्ता और थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे.
होटल की चेकिंग के दौरान अलग-अलग कमरों में कुल 29 व्यक्ति जुआ खेलते पाए गए. जिनके कब्जे से कुल 2 लाख 87 हजार रुपए बरामद किए गए. साथ में ताश के पत्ते और 42 मोबाइल फोन भी जब्त किया गया.