उदयपुर. कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से ग्रसित 140 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद में उदयपुर में कुल कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़कर 3 हजार 487 के आंकड़े पर पहुंच गई है.
बता दें कि 140 कोरोना वायरस ग्रसित मरीजों में से 27 कोरोना वायरस फाइटर हैं, जबकि 57 पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में थे. इसके साथ ही 55 स्थानों पर नए संक्रमित मरीज मिले हैं और एक प्रवासी कोरोना वायरस ग्रसित सामने आया है. इन सभी संक्रमित मरीजों को चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना वायरस और चार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही उनके नजदीकी संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोना वायरस जांच शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें: उदयपुर में कोरोना के 66 नए पॉजिटिव केस, संक्रमितों की कुल संख्या हुई 3645
बता दें कि यह तीसरा मामला है, जब उदयपुर में कोरोना वायरस से ग्रसित 100 से अधिक संक्रमित मरीज एक दिन में सामने आए हैं. लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों के आंकड़े को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा भी एहतियातन शहर में डोर-टू-डोर सर्वे शुरू कर दिया गया है. साथ ही उदयपुर में प्रतिदिन 1000 से अधिक टेस्टिंग की जा रही है.