उदयपुर. झीलों के शहर उदयपुर में कोरोना वायरस का संक्रमण खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं शहर में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में एक बार फिर इजाफा हुआ हैं और रविवार को 14 नए कोरोना वायरस के मरीज सामने आए हैं.
जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 695 पहुंच गई है. वहीं रविवार को आए संक्रमित मरीजों में से छह प्रवासी थे और 8 उदयपुर जिले के रहने वाले थे. इन सभी संक्रमित मरीजों को उदयपुर के कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया हैं.
पढ़ें: भाजपा विधायक ने रसद अधिकारियों के खिलाफ खोला मोर्चा, कलेक्टर को पत्र लिखकर की शिकायत
वहीं साथ ही उनके संपर्क में आए सभी लोगों को होम क्वारंटाइन कर उनकी जांच शुरू कर दी गई है. बता दें कि उदयपुर में एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है.
ऐसे में अब देखना होगा शासन-प्रशासन द्वारा उदयपुर में बढ़ते कोरोना वायरस को कम करने के लिए क्या रणनीति बनाई जाती है. वहीं उदयपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिनेश खराड़ी की मानें तो शहर में एक बार फिर संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: आखिर क्यों, नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने की राहुल गांधी के फिर से कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की कामना...जानिए
ऐसे में उदयपुर में एक बार फिर रेंडम सेंपलिंग की जा रही है ताकि इलाके में हुई कम्युनिटी स्ट्रीट जैसी घटना फिर ना हो सके. जानकारी के मुताबिक राज्य में अबतक कोरोना के मामले 17 हजार के पार पहुंच चुकी हैं.