उदयपुर. केंद्र और राज्य सरकार की मंजूरी के बाद लंबे समय से अन्य राज्यों में फंसे हुए मजदूरों को एक बार फिर अपने राज्य भेजा जा रहा है. मंगलवार को उदयपुर से बिहार के मुजफ्फरपुर के लिए भी ट्रेन रवाना की गई. इस ट्रेन में सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करते हुए लगभग 1200 प्रवासियों को अपने घर बिहार के मुजफ्फरपुर भेजा गया.
बता दें कि इस दौरान रेलवे स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करते हुए इन्हें कतार बद्ध होकर ट्रेन में बिठाया गया. इसके बाद में सभी को भोजन पानी भी उपलब्ध करवाया गया. साथ ही जिन लोगों ने पूर्व में रेलवे टिकट रजिस्ट्रेशन में पैसे जमा करवाए थे. उन्हें एक बार फिर अपने पैसे रिफंड दिया गया.
उदयपुर की कलेक्टर आनंदी ने बताया कि सरकार के आदेश के बाद अब प्रतिदिन उदयपुर से अलग-अलग राज्यों के लिए जो लोग जाना चाहते हैं. उनके लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था की गई है. इन सभी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें- पाली में फंसे जम्मू-कश्मीर के 56 मजदूर तक रहे घर की राह
बता दें कि लॉकडाउन के बाद से प्रवासी मजदूर और मजबूर लोग लंबे समय से अपने घर जाने की जद्दोजहद में जुटे थे. बावजूद इसके यह लोग अपने घर नहीं जा पा रहे थे. ऐसे में सरकार द्वारा एक बार फिर इन्हें निःशुल्क अपने घर भेजा जा रहा है और इसी क्रम में मंगलवार को उदयपुर में 12 साल लोगों को ट्रेन के माध्यम से बिहार भेजा गया.