उदयपुर. जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. सोमवार को एक बार फिर से नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या सैंकड़ा पार हो गई. चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट में सोमवार को जिलेभर में 105 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3592 पहुंच गई है.
नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 5 कोरोना वॉरियर्स शामिल हैं. जबकि 36 मरीज पहले किसी ना किसी पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए हुए हैं और 64 नए स्थानों पर संक्रमित मरीज मिले हैं. इन सभी संक्रमित मरीजों को चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही उनके परिवार वालों और संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोना जांच के सैंपल कलेक्ट करने शुरू कर दिए हैं.
पढ़ें: प्रदेश में कोरोना के 1892 नए मामले, 16 मरीजों की मौत...कुल पॉजिटिव आंकड़ा 1,16,881 पर
बता दें कि उदयपुर में अब तक 3080 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि 43 मरीजों की मौत हो चुकी है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी का कहना है कि संक्रमित मरीजों के दिनों दिन बढ़ने का प्रमुख कारण आम जनता की लापरवाही है. ऐसे में जनता सजग और सावधान रहें अन्यथा कोरोना किसी को भी अपनी चपेट में ले सकता है.
प्रदेश में कोरोना का अपडेट
राजस्थान में सोमवार को कोरोना के रिकॉर्ड 1892 नए मामले सामने आए, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना का कुल आंकड़ा 1,16,881 पर पहुंच गया है. वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 1,352 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 28,70,267 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है, जिसमें 27,51,165 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 2,221लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.