उदयपुर. जिले में बुधवार को कोरोना वैक्सीन की पहली खेप मुंबई से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंची. जहां पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी वैक्सीन को रिसीव करने के लिए पहुंचे. पहले चरण में कोरोना वैक्सीन के 1 लाख 500 डोज उदयपुर लाए गए हैं, जिसे डबोक एयरपोर्ट से विशेष वाहन के माध्यम से बड़ी स्थित कोविड-19 स्टोरेज सेंटर में रखा गया.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि प्रथम चरण की वैक्सीन में 1 लाख 500 डोज हैं. वैक्सीनेशन 16 जनवरी से शुरू होगा. चिकित्सा विभाग और प्रशासन ने वैक्सीनेशन की सभी जरूरी तैयारी पूरी कर ली है. उन्होंने बताया कि उदयपुर में वैक्सीनेशन को लेकर लगातार काम किया जा रहा है. साथ ही अन्य जिलों में विशेष वाहनों से वैक्सीन को भेजा जाएगा. वहीं, बुधवार को अंतिम ड्राई रन भी किया गया.
जयपुर पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप...
कोरोना वैक्सीन हैदराबाद से जयपुर पहुंच चुकी है. इनको जयपुर एयरपोर्ट कार्गो टर्मिनल से सीएमएचओ ऑफिस तक ले जाने के लिए पुलिस का जाप्ता भी तैनात रहा. बता दें कि वैक्सीन को जयपुर एयरपोर्ट से सीएमएचओ ऑफिस तक ले जाने के लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किया गया. ऐसे में पुलिस के आला अधिकारी, एयरपोर्ट के आला अधिकारी और सीएमएचओ ऑफिस के आला अधिकारी भी जयपुर एयरपोर्ट पर मौजूद रहे.